Rochelle Rao On Hiding 5 Month Baby Bump: 'द कपिल शर्मा शो' फेम रोशेल राव और उनके डार्लिंग हसबैंड कीथ सिकेरा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में इस  कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. रोशल 5महीने की प्रेग्नेंट हैं और अपनी प्रेगनेंसी के 5वें महीने में होने के बावजूद भी वे खूब काम कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डिलीवरी के बाद लंबा ब्रेक न लेने की इच्छा भी जाहिर की थी.  वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है साथ ही ये सीक्रेट भी शेयर किया कि आखिर कैसे 5 महीने के बेबी बंप को छुपाया जा सकता है.


रोशेल ने प्रेग्नेंसी के 5वें महीने के बेबी बंप को कैसे छिपाया?
रोशेल राव ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो की शुरुआत काउंटडान से होती है. इस वीडियो में ये भी लिखा था, "5 महीने का बेबी बंप छिपाना" इसके बाद रोशेल राव की खूबसूरत तस्वीरें नजर आती हैं. वे एक अवॉर्ड शो के लिए रेडी हुई थीं. एक्ट्रेस तस्वीरों में पल्जिंग नेकलाइन के साथ बॉटल ग्रीन ह्यूड गाउन में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सब्टल मेकअप के साथ कम्पलीट किया था और बालों की पोनीटेल बनाई थी.


 






प्रेग्नेंसी में 3 घंटे के अवॉर्ड शो को होस्ट कर थकीं रोशल
मॉम टू बी रोशल राव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 3 घंटे के अवॉर्ड शो को होस्ट करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी दौरान लगातार एक अवॉर्ड शो को होस्ट करना फिजिकली और मेंटली कितनी मुश्किल था हालांकि, ऐसा करने पर उन्हें खुद पर गर्व है. वहीं उन्होंने शो के दौरान उन्हें स्टनिंग दिखाने के लिए अपने स्टाइलिस्ट को थैंक्यूं भी कहा.


रोशल ने कैप्शन मे लिखा था, "यह वह मोमेंट था जिसके लिए मुझे रियल में खुद पर गर्व था, 5 महीने की प्रेग्नेंट होने पर 3 घंटे के अवार्ड शो को होस्ट किया! मुझे पसंद आया कि मैं कैसी दिख रही थी श्रद्धा मनस्कर को थैंक्यू. लेकिन शो के बाद बहुत थक गई थी. ये प्रेग्नेमसी की रियलिटी के उन समयों में से एक था जिसने मुझे हिट किया! अभी भी मैं हूं लेकिन कुछ नए में बदल रही हूं...बेबी के लिए तैयार हो रही हूं."


कीथ और रोशेल ने हाल ही में प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी
बता दें कि कीथ और रोशेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मैटरनिटी शूट की कुछ ड्रीमी तस्वीरें शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस जोड़े ने मैटरनिटी शूट के लिए चेन्नई के उसी सी बीच पर शूटिंग की, जहां ये 5 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे, हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह लंबा ब्रेक लेने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं और अपनी डिलीवरी के तुरंत बाद एक्टिंग में कमबैक करेंगी.


यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 15: 'ड्रीम गर्ल 2' ने उड़ाए 'गदर 2' के होश, Sunny Deol की फिल्म ने 15वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन