एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 12: रोहित ने खोला बड़ा राज, बताया कौन बनेगा शो का विजेता
Bigg Boss 12: बेघर होने के बाद रोहित ने अपने और सृष्टि के रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ी है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में आज से सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में हैरान करने वाले इविक्शन में रोहित सुचांती घर से बेघर हो गए. बिग बॉस 12 के घर से बाहर आने के बाद रोहित ने ना सिर्फ शो को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
बिग बॉस 12 के घर में रोहित ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जगह बनाई थी. रोहित ने बेघर होने के बाद बताया है कि सुरभि राणा सबसे अच्छा खेल रही हैं और वही इस शो की विजेता बनेंगी. रोहित का ये भी मानना है कि सोमी खान और दीपिका को टॉप 5 में जगह मिलना मुश्किल है.
रोहित ने सृष्टि के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए घर में अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया है. ''सृष्टि बहुत अच्छी लड़की है. मेरे और उसके बीच में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन हमारा रिश्ता दोस्ती तक ही है. हां, मैं उसे पसंद करता हूं, पर वो सिर्फ मेरी तरफ से है'', रोहित ने कहा. Bigg Boss 12: बेघर होने के बाद रोहित सुंचाती ने तोड़ी चुप्पी, शो को लेकर किए हैं बड़े खुलासे रोहित ने शो के दौरान किए गए अपने कुछ फैसलों पर अफसोस भी जाहिर किया. रोहित ने माना कि दीपक से दोस्ती तोड़ना आखिर में उनके इविक्शन की वजह बना. इसके साथ ही रोहित ने फैंस को शुक्रिया भी कहा.Woah! @imrohitsuchanti's #BiggBoss12 journey comes to an end today and he'll have to bid adieu the Bigg Game. Did you see this coming? #BB12 #WeekendKaVaar #ZeroOnBB12 pic.twitter.com/9aQjSeK9C4
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement