KKK 13: रोहित रॉय अपने अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' के प्रीमियर की तैयारी कर रहे हैं. एक्टर रियलिटी शो में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. वहीं रोहित 'खतरों के खिलाड़ी 13'  की शूटिंग पूरी करने के बाद शहर में वापस आ गए हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू  रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले एडवेंचर-बेस्ड रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बारे में बात की. एक्टर ने शो करते समय अपने एक अफसोस का भी जिक्र किया.


रोहित रॉय को 'खतरों के खिलाड़ी 13' करने में आया मजा
इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में रोहित रॉय ने बताया कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में रहने के एक्सपीरियंस को काफी एंजॉय किया. रोहित ने कहा, "इससे पहले कि मैं जा रहा था, हर किसी ने सोचा कि मैं अपने स्टारडम की वजह से और मैंने जो किया है उसके कारण जा रहा हूं. हर कोई 25-30 के बीच था और मैं टीवी पर पूरी जर्नी जीने के बाद यहां था. अचानक खतरों के खिलाड़ी करने के लिए टीवी पर वापस आ रहा हूं. उन्होंने शायद सोचा कि उन्हें उनके नाम और उनके स्टारडम और उनके पास जो कुछ है उसके लिए लिया जा रहा है. मैं एक्सपीरियंस के लिए गया और ये मुझे हासिल भी हुआ. मैं किसी भी चीज़ के बारे में शिकायत नहीं कर सकता."


 






रोहित रॉय को ‘केकेके 13' करने के दौरान किस बात का है एक अफसो
रोहित ने आगे कहा, "एकमात्र अफसोस इस बात का है कि मैं घायल हो गया. अच्छी बात ये है कि मैं एविक्ट नहीं हुआ. यह एक इतिहास रचा गया है. इस सीजन को रोहित रॉय के बिना एलिक्ट  हुए चले जाने के लिए याद किया जाएगा."


'खतरों के खिलाड़ी 13' कब होगा ऑनएयर
रोहित शेट्टी एक बार फिर 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगें. फिल्म मेकर 7 साल से ज्यादा समय से रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. 'केकेके 13' में नजर आने वाले कंटेस्टें में ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, रश्मीत कौर, साउंडस मौफाकिर, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे हैं. बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' 15 जुलाई 2023 से कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.


ये भी पढ़ें: -Asim Riaz Birthday: बचपन से ही मॉडल बनना चाहते थे असीम, जम्मू से ऐसे तय किया बिग बॉस का सफर