रोहित रॉय ने सड़क पर कुत्ता टहलाने वाले सेलेब्स पर कसा तंज, बोले- उनका मल-मूत्र कौन साफ करता है?
एक्टर रोहित रॉय ने उन सेलेब्स पर तंज कसा है, जो अपने पालतू कुत्तों को सड़क पर टहलाने के लिए लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसे सेलेब्स को प्लास्टिक बैग ले जाते हुए नहीं देखा है. उनका पालतू कुत्ता रास्ते में मल-मूत्र करता है, तो उन्हें कौन साफ करता है.
![रोहित रॉय ने सड़क पर कुत्ता टहलाने वाले सेलेब्स पर कसा तंज, बोले- उनका मल-मूत्र कौन साफ करता है? Rohit Roy slams celebs who walking their pets but never 'carrying a plastic bag रोहित रॉय ने सड़क पर कुत्ता टहलाने वाले सेलेब्स पर कसा तंज, बोले- उनका मल-मूत्र कौन साफ करता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/d46f395a2c58a8362aec814371009105_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर रोहित बोस रॉय ने उन मशहूर हस्तियों पर तंज कसा, जो 'अपने पालतू जानवरों को टहलाते हुए' तो दिखते हैं, लेकिन कभी 'प्लास्टिक बैग लेकर' नहीं चलते हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि वह हैरान कुत्ते के 'पिल्ले' टहलते वक्त मल-मूत्र करते हैं, तो उनकी सफाई कौन करता हैं.
रोहित ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे सभी प्यारे सेलेब्स 'अपने पालतू जानवरों को टहलाते हुए' अपने परफेक्ट 'वॉक द पेट' पोशाक में बहुत कूल और क्लासी लग रहे हैं... वही कभी एक प्लास्टिक बैग लेकर चलते हुए नहीं दिखाते हैं. हैरान हूं कि उनके बेबी पेट मल-मूत्र करते हैं, तो उसे कौन उठाता होगा? रोहित रॉय के इस ट्वीट पर उनके भाई रोनिट बोस रॉय ने प्रतिक्रिया दी है.
यहां देखिए रोहित बोस का ट्वीट-
Puraani aadat hai logon ki , to leave behind a mess for others to clean up.
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) May 28, 2021
रोनित ने बताई पुरानी आदत
रोनित बोस रॉय ने रिट्वीट करते हुए कोट किया,"पुरानी आदत है लोगों की, दूसरों को साफ करने के लिए गंदगी पीछे छोड़ना." इस पर कई ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा, "अच्छी बात है. उनमें से किसी को भी आवारा जानवरों को खाना खिलाते नहीं देखा. लेकिन शायद वे अपने कर्मचारियों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से ऐसा करते हैं." एक अन्य ने लिखा, "वह भारतीय है....पश्चिम में सिर्फ सभी सेलेब्स ही नहीं....आम लोग भी पूप बैग ले जाते हैं."
रोहित पहले कस चुके हैं तंज
यह पहली बार नहीं है जब रोहित बोस रॉय सेलेब्स का मजाक उड़ाया है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने ट्वीट किया था, "मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि ये सेलेब्स पूरे शहर में कैसे 'स्पॉट' हो जाते हैं??? मुझे इतना ध्यान रखना चाहिए कि मुझे कहीं भी स्पॉट न किया जाए, मुझे जिम, एयरपोर्ट, अस्पताल आदि के लिए बेहतर कपड़े पहनना शुरू करना होगा ..."
ये भी पढ़ें-
रणदीप हुड्डा के वायरल वीडियो पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, कहा- ये बेहद 'घिनौना' मजाक है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)