मशहूर टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' के रीमेक से पहले इस वेब सीरीज में नजर आएंगे रोहित रॉय
![मशहूर टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' के रीमेक से पहले इस वेब सीरीज में नजर आएंगे रोहित रॉय Rohit Roy will be seen in this web series before the remake of the famous TV serial 'Swabhiman' मशहूर टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' के रीमेक से पहले इस वेब सीरीज में नजर आएंगे रोहित रॉय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/23102136/rohit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता रोहित राय जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों रोहित अपने पुराने सीरियल स्वाभिमान की रीमेक को लेकर खबरों में थे. ऐसा बताया जा रहा है था कि इस सीरीयल को 20 साल के रीमेक के साथ बनाया जाएगा. मगर फिलहाल रोहित रॉय जल्द ही वेब सीरीज 'मेमोरीज' में नजर आने वाले हैं.
अभिनेता का कहना है कि रिश्ते बनाना मुश्किल तथा उन्हें निभाना और ज्यादा मुश्किल होता है. रोहित ने एक बयान में कहा, "किसी व्यक्ति के लिए विश्वासघात करना बहुत असमंजस की स्थिति होती है.. हालांकि, किसी के साथी को धोखा देने की कोई सफाई नहीं हो सकती, कभी-कभी तो मौजूदा रिश्ते के कारण भी भटकाव हो जाता है, रिश्तों में तनाव, अवसर और कभी-कभी ऊबने से भी विश्वासघात हो जाता है."
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं, इस पर मेरा कोई नैतिक दृष्टिकोण नहीं है. इसके प्रति साल-दर-साल मेरे खुद के विचार बदलते रहे हैं. मेरे साथ विश्वासघात हो चुका है. मैं 20 के दशक में शायद साथी की हत्या कर देता.. 30 के दशक में शायद पागल हो जाता, क्योंकि मेरा रिश्ता लगभग एक दशक पुराना हो जाता और उसे मारना ज्यादा आसान रहता."
उन्होंने कहा, "और अब 40 के दशक में अगर ऐसा हो तो मैं उसे बिठाकर पूछता कि ऐसा क्यों हुआ.. उससे दोस्त की तरह बात करता न कि चोट खाए प्रेमी की तरह, और अगर यह कारगर होता दिखता, तो मैं उसे पूरी तरह माफ कर देता और उसे एक और मौका देता. रिश्ते बनाना मुश्किल है और उसे निभाना और ज्यादा मुश्किल."
रोहित ने विश्वासघात पर अपने विचार वीआईयू की 'वेब सीरीज़' 'मेमोरीज' में उनकी महिला मित्र की तरफ से उनके साथ विश्वासघात करने का दृश्य फिल्माने के बाद साझा किए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)