KKK 13: 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग कर इमोशनल हुए Rohit Shetty, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहना'
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 अब अपने फिनाले एपिसोड में पहुंच चुका है. वहीं शो के रैपअप होने पर होस्ट रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टा पर इमोशनल नोट शेयर किया है.

Khatron Ke Khiladi 13: ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है. इस साल इस शो के सीजन 13 को भी ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला. हालांकि अब ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ अपने फिनाले में पहुंच चुका है .ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू करते ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले शूट के बाद इमोशनल हुए रोहित शेट्टी
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में होस्ट रोहित शेट्टी रियलिटी शो के खत्म होने पर थोड़े इमोशनल हो गए और उन्होने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया. रोहित ने अपने इंस्टा पर सीजन 13 के कंटेस्टेंट संग अपनी हैप्पी वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जैसा कि मैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग कर रहा हूं, मैं मेरी अमेजिंग ऑडियंस को इनक्रेडिबल सपोर्ट देने और इस सीजन को सफल बनाने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं. खतरों के खिलाड़ी, हर हफ्ते नंबर 1 शो! मैं वास्तव में आपके सभी प्यार के लिए शब्दों से परे आभारी हूं! बस हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहना!''
View this post on Instagram
इन टॉप थ्री कंटेस्टेंट के बीच होगी अब ट्रॉफी के लिए जंग
वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और अरिजीत तनेजा शो के टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स हैं और अब इनमें से कोई एक शो का विजेता बनेगा. ये तीनों प्रतियोगी पूरे शो के दौरान बहुत मजबूत रहे हैं और सभी स्टंट में माहिर थे .उन्होंने अपने डर का सामना किया और अब उनमें से एक शो का विजेता बनने वाला है.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में इस साल किन सेलेब्स ने लिया था हिस्सा
इस साल खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कईं हस्तियों ने भाग लिया था. स्टंट-बेस्ट रियलिटी शो में अंजुम फकीह, साउंडस मुफ़ाकिर, डेज़ी शाह, रूही चतुर्वेदी, शीज़ान खान, अरिजीत तनेजा, रोहित बोस रॉय, अर्चना गौतम, रश्मीत कौर, शिव ठाकरे, नायरा एम बनर्जी, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, और अंजलि आनंद खतरों का सामना करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Kunal Kamra Birthday: चुटीले अंदाज से 'आग' लगाने में माहिर हैं कुणाल, काम से ज्यादा विवादों में रहा नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

