रोहित शेट्टी ने दिया भारती सिंह को एक प्यारा सा गिफ्ट, खुशी के मारे हर्ष लिम्बाचिया ने कर दिया फिल्ममेकर को किस
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हुनरबाज में स्पेशल गेस्ट बनकर आए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भारती के लिए एक खास गिफ्ट लेकर आए.
![रोहित शेट्टी ने दिया भारती सिंह को एक प्यारा सा गिफ्ट, खुशी के मारे हर्ष लिम्बाचिया ने कर दिया फिल्ममेकर को किस rohit shetty gave gift to pregnant bharti singh haarsh limbachiyaa kissed filmmaker hunarbaaz रोहित शेट्टी ने दिया भारती सिंह को एक प्यारा सा गिफ्ट, खुशी के मारे हर्ष लिम्बाचिया ने कर दिया फिल्ममेकर को किस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/a5f019d4aa005aa563eebf624fa7db5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में रविवार को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे. जहां कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर वह चौंक गए. रोहित शेट्टी ने जजेस और होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ ढेर सारी मस्ती की. भारती और हर्ष रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन चुके हैं. तभी से भारती और रोहित शेट्टी की खूब बनती है. भारती कभी भी रोहित को परेशान करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. हुनरबाज में आए रोहित शेट्टी भारती सिंह के लिए एक प्यारा सा तोहफा लेकर आए. जिसे देखकर वह बेहद खुश हो गईं.
शो में आए रोहित शेट्टी ने भारती को ये गिफ्ट सिंपल तरीके से नहीं बल्कि अपने खतरों के खिलाड़ी के अंदाज में दिया. उन्होंने सबसे पहले भारती और हर्ष को मुबारकबाद दी कि वह माता-पिता बनने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने कहा खाली हाथ तो नहीं आ सकता था मैं इसलिए गिफ्ट लेकर आया हूं.
View this post on Instagram
भारती और हर्ष के साथ किया प्रैंक
गिफ्ट देने के लिए रोहित शेट्टी ने सबसे पहले भारती और हर्ष की आंखों पर पट्टी बांध दी. इस पर भारती कहती हैं कि अभी आप कहोगे हाथ आगे करो फिर मिथुन दा हाथ पर आकर थूककर चले जाएंगे. हर्ष को डराने के लिए रोहित शेट्टी ने उनके ऊपर सांप रख दिया. उसके बाद भारती गिफ्ट के पास भारती को लेकर जाते हैं. वह भारती का हाथ पकड़कर गिफ्ट बॉक्स में डाल देते हैं. जिसके बाद भारती चिल्लाने लगती हैं.
भारती बॉक्स के अंदर से टेडी बियर निकालती हैं. जिसे देखने के बाद वह बेहद खुश हो जाती हैं. रोहित शेट्टी उसके बाद बॉक्स से एक स्ट्रोलर निकालते हैं. जिसे देखकर सभी खुश हो जाते हैं. गिफ्ट देखने के बाद भारती और हर्ष दोनों ही बहुत खुश हो जाते हैं.
हर्ष ने किया रोहित शेट्टी को किस
गिफ्ट देखकर हर्ष बहुत खुश हो जाते हैं. वह कहते हैं कि वैसे तो सर हर बार भारती आपको किस करती है लेकिन आज मैं आपको किस करुंगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)