Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की बहू सृति झा भी होंगी खतरों के खिलाड़ी-12 हिस्सा, रुबीना दिलैक को भी मिला है ऑफर!
Khatron Ke Khiladi 12 Sriti Jha : रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में टीवी एक्ट्रेस सृति झा का नाम भी सामने आ रहा है.

Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 12 Sriti Jha: रोहित शेट्टी का फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' सुर्खियों में बना हुआ है. खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर हर एक खबर पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच एक-एक करके खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट को लेकर नाम सामने आ रहे हैं. खबर है कि रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी की बहू का भी डेयरिंग अवतार देखने को मिलेगा.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खतरों के खिलाड़ी 12 में टीवी एक्ट्रेस सृति झा का नाम भी जुड़ गया है. खबर है कि मेकर्स ने सृति के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. इससे पहले शो के कंटेस्टेंट के तौर पर रुबीना दिलैक का भी नाम सामने आ रहा था, जिस पर लगातार अटकलें जारी थीं. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार सृति झा और रुबीना दिलैत रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शो का हिस्सा हो सकती है.
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 का विनर रह चुकी हैं. रुबीना टीवी की छोटी बहू के रूप में घर-घर जानी जाती हैं. वहीं सृति झा कुमकुम भाग्य की प्रेरणा के रूप में काफी फेमस हैं. इस बार रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-12 साउथ अफ्रीका में शूट किया जाएगा, जिसकी शूटिंग मई के अंत में शुरू होगी. सृति और रुबीना के अलावा शो में खतरों के खिलाड़ी 12 में बतौऱ कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस, तुषार कालिया, पवित्रा पुनिया और उमर रियाज का नाम सामने आ चुका है. हालांकि इन नामों को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Runway 34 Review: अक्षय कुमार ने बताया कैसी है अजय देवगन की फिल्म, बोले- 'मजा आ गया कसम से'
Farzi First Look: शाहिद कपूर की वेब सीरीज का टाइटल हुआ अनाउंस, सामने आया 'फर्जी' का First Look
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

