KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, 'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज!
KKK13: शोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला रिएलिटी शो ‘खतरो कें खिलाड़ी सीजन 13’ शुरू हो चुका है. इसी के साथ शो में अब 14 खिलाड़ियों के बीच पहला एलिमिनेशन भी होने वाला है.
![KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, 'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज! Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 13 first elimination might be Kundali Bhagya fame Ruhi Chaturvedi KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, 'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/0c74983de106a3ce27acb2625c2da4fb1684994314764209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKK13: रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरो कें खिलाड़ी सीजन 13’ का आगाज हो चुका है. इस सीजन में छोटे पर्दे के 14 फेमस चेहरे शो को जीतने की जद्दोजहद कर रहे हैं. ‘खतरो कें खिलाड़ी सीजन 13’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला शुरु ही हुआ है कि पहला एलिमिनेशन सुनकर हर किसी को झटका भी लगा है. दरअसल इश शो के जल्द ही एक खिलाड़ी बाहर होने वाला है.
किस कंटेस्टेंट पर गिरेगी एलिमिनेशन की गाज?
‘खतरो कें खिलाड़ी सीजन 13’ का पहला एलिमिनेशन नजदीक है और हर कोई ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड कि किस खिलाड़ी की शो के शुरुआत में ही छुट्टी होने वाली है. वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो ‘कुंडली भाग्य’ फेम रूही चतुर्वेदी शो से बाहर होने वाली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है. हफ्ते में शो से दो खिलाड़ी बाहर होंगे. इसका मतलब है कि रुही के साथ एक और कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो जाएगा. हालांकि इस बारे में शो के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
एलिमिनेशन के बाद कितने खिलाड़ी बचेंगे?
वहीं अगर सीजन 13 के पहले हफ्ते में ही अगर दो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो जाते हैं तो फिर ट्रॉफी जीतने के लिए 12 खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होगी. इनमें अंजलि आनंद, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रुचि चतुर्वेदी, अरजित तनेजा, सौंदस मौकाफिर, नायरा बनर्जी और डेजी शाह शामिल हैं.
सुम्बुल तौकीर खान की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री
‘खतरो कें खिलाड़ी सीजन 13’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं इन सबके बीच एक खबर ये वायरल हो रही थी कि बिग बॉस 16 फेम सुम्बुल तौकीर भी इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं. हालांकि अब ये जानकारी सामने आई है कि सुम्बुल इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं.
यह भी पढृें: Karan Johar Net Worth: आलीशान घर, महंगी कारें और बेशुमार दौलत, जानिए करण जौहर की संपत्ति कितनी है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)