KKK 13: रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को मिले टॉप 3 फाइनलिस्ट! अब इन कंटेस्टेंट्स में होगी ट्रॉफी के लिए जंग
KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग अप रैपअप हो रही है. इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं. अब इन तीनों में सीजन 13 की ट्रॉफी के लिए जंग होगी.
![KKK 13: रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को मिले टॉप 3 फाइनलिस्ट! अब इन कंटेस्टेंट्स में होगी ट्रॉफी के लिए जंग Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 13 gets top 3 finalists Aishwarya Sharma, Arijit Taneja Dino James know details here KKK 13: रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को मिले टॉप 3 फाइनलिस्ट! अब इन कंटेस्टेंट्स में होगी ट्रॉफी के लिए जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/1d37ea41d21451599f2be0dbe48e75591688532580199209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKK 13: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. स्टंट बेस्ड इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. वहीं अब इस रियलिटी शो की शूटिंग खत्म होती नजर आ रही है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी हाल ही में साउथ अफ्रीका के केपटाउन से मुंबई लौटे हैं. फिल्म मेकर काफी समय से‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग के लिए विदेश में थे.
वहीं अब, ऐसा लग रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स को शो के टॉप 3 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स 'खतरों के खिलाड़ी 13' के फाइनलिस्ट बन गए हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फाइनलिस्ट कौन बने हैं?
कुछ दिनों पहले ये खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट-टू-फिनाले जीत लिया है और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं. वहीं अब कहा जा रहा है कि अरिजीत तनेजा और डीनो जेम्स गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की फाइनल रेस में शामिल हो गए हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ट्रॉफी के लिए इन सेलेब्स के बीच होगी जंग
ऐश्वर्या, अरिजीत और डिनो क्लियरली रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जंग लड़ेंगे. वहीं केकेके 13 में साउंडस मौफाकिर, अर्चना गौतम, डेज़ी शाह, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी , अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, शीज़ान खान सहित कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए थे.
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है. ये रियलिटी शो जुलाई के मिड तक टेलीकास्ट होने की उम्मीद है. शो की शूटिंग मई में शुरू हुई थी और दो महीने के भीतर मेकर्स ने इसे पूरा कर लिया. इसका प्रीमियर कलर्स टीवी पर होगा.
ये भी पढ़ें:-क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)