KKK 13 Promo: डेजी शाह, रोहित रॉय हुए किडनैप, भेड़ियों से घिरीं टीवी की बहुएं, इस बार खतरों से खेलना नहीं होगा आसान!
KKK 13 Promo: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं.वहीं अब रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो का मेकर्स ने दमदार प्रोमो भी रिलीज कर दिया है.
KKK 13 Promo: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है. फैंस भी इस रियलिटी शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड, डेली सोप, म्यूजिट इंडस्ट्री सहित कई फिल्ड के सेलेब्स इस शो का हिस्सा हैं. शो के कॉन्सेप्ट के मुताबिक सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक्शन से भरपूर स्टंट करते हुए देखा जाएगा. कई खतरनाक स्टंट में एक दूसरे को टक्कर देने के बाद सबसे मजबूत कंटेस्टेंट ही इस सीजन का विनर होगा और वो ट्रॉफी और कैश प्राइज अपने घर ले जाएगा.
रोहित और डेजी शाह हुए किडनैप
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में, हम डेज़ी शाह और रोहित रॉय को उड़े दिल ब्रेफिक्रे गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैं और फिर रोहित शेट्टी नजर आते हैं जो कहते हैं, "मेरी दुनिया में दिल नहीं, गाड़िया और इंसान उड़ने पर तालिया बजती है." इसके बाद डेज़ी और रोहित एक चॉपर से बंधे हुए हैं नजर आते हैं जो उन्हें दूर ले जा रहे हैं. रोहित शेट्टी फिर कहते है, "इस बार हर लेवल, डर नेक्स्ट लेवल." इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "हर लेवल, डर नेक्स्ट लेवल. देखिए खतरों के खिलाड़ी, जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर."
View this post on Instagram
जंगली जानवरों से घिरीं ऐश्वर्या शर्मा और अंजुम फकीह
चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 13 का एक और प्रोमो शेयर किया जिसमें टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और अंजुम फकीह नजर आ रही हैं. इस प्रोमो मेंदोनों एक सीन बनाने में बिजी है जिसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं, "मेरी दुनिया में चालबाजी और साजिशो का नहीं है कोई मौका. क्योंकि यह चलता है सिर्फ मेरा कान और मेरा कायदा" तभी जंगली जानवरों के हमले के बाद ऐश्वर्या और अंजुम फकीह डर जाती हैं. इसके बाद रोहित कहते है, "इस बार हर लेवल, डर नेक्स्ट लेवल." इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "होगा खतरे का कानून और डर का कायदा. देखिए खतरों के खिलाड़ी, जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर."
View this post on Instagram
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में 14 कंटेस्टेंट करेंगे खतरों का सामना
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के 14 कंटेस्टेंट में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स शामिल हैं. ये सभी फिलहाल साउथ अफ्रिका के केपटाउन में शामिल खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग कर रहे हैं और खरतनाक स्टेंट से भी खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: -Shark Tank India 3: 'शार्क टैंक इंडिया' की फिर होगी वापसी, सीजन 3 का मजेदार प्रोमो रिलीज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन