मुंबई: जाने-माने फैशन‌ डिजाइनर और रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के प्रतियोगी रह चुके रोहित वर्मा ने अपने नाम पर चलाए जा रहे गोरखधंधे के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए रोहित वर्मा ने कहा कि उनके नाम पर दिल्ली में एक फर्जी फैशन शो के आयोजन की आड़ में मॉडलिंग के इच्छुक लोगों से ऑडिशन देने के लिए 2000-2000 रुपये वसूलने का फ्रॉड किया जा रहा है. रोहित ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वो काफी हैरान हो गये और मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने‌ आज दोपहर को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराने का फैसला‌ किया.


रोहित वर्मा का कहना है कि दिल्ली में होने वाले इस कथित शो की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और इस तरह के किसी भी शो के लिए उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई है. रोहित का कहना है, "मैं नहीं चाहता कि लोग उनके इस झांसे में फंसे, ऐसे में सब लोगों को आगाह करने के लिए ही मैंने अब पुलिस का सहारा लिया है."



रोहित वर्मा ने कहा कि इस कथित शो में शामिल होने के लिए कथित रूप से लिए जाने वाले ऑडिशन्स के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का जमकर सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने दावा कि अब तक उनके नाम पर लोगों से 6 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली किये जाने की बात किसी ने उन्हें बताई है.



आपको बता दें कि रोहित वर्मा ने इस धांधली की पुष्टि करने के लिए दिये गये नंबरों में से एक नंबर पर अपने दोस्त से फोन करवाया और इस मामले की पूरी जानकारी हासिल की. रोहित वर्मा ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग एबीपी न्यूज़ को भी भेजी है.





इस रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस तरह से खुद को शो की एक ऑर्डिनेटर बताने वाली एक लड़की फोन‌ करने वाले शख्स से ऑडिशन के लिए अपने प्रोफाइनल के साथ पहले 2000 रुपये पेटीएम के जरिए भेजने की बात कह रही है.



रोहित वर्मा का है कि उनके साथ साथ  मशहूर डिजाइनर रोहित बल के नाम पर भी इसी तरह की वसूली हो रही है. एबीपी न्यूज़ ने जब रोहित बल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.