Rohit Verma On Nisha Rawal-Karan Mehra: एक्स स्टार कपल निशा रावल और करण मेहरा उस वक्त से चर्चा में छाए हुए हैं, जब निशा ने 31 मई 2021 को करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की थी और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर को एक दिन के लिए लॉक अप में बंद रहना पड़ा था. निशा रावल ने इसके ठीक बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करण पर संगीन आरोप लगाए थे और ये मामला चर्चा का विषय बन गया था. इस दौरान निशा रावल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक्टर और सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) खड़े रहे.


रोहित वर्मा, निशा और करण के बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि करण ने निशा के साथ मारपीट की है तो उन्होंने एक्ट्रेस का साथ दिया. हालांकि, अब रोहित और निशा में बातचीत बंद है. करण ने रोहित पर जहां मानहानि का केस दर्ज कराया है, वहीं निशा रावल रोहित से नाराज हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रोहित ने निशा रावल को लेकर कई खुलासे हैं.


2014 में करण-निशा के बीच शुरू हो गया था विवाद


रोहित वर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, करण और निशा के बीच कब विवाद शुरू हुआ. उन्होंने कहा, “मैं, निशा और करण एक बहुत परिवार की तरह हैं. जर्नी चल रही थी, लेकिन 2014 में उनकी शादी में दिक्कते आईं और मैंने उनकी शादी को बचा लिया और करण को समझा दिया कि, वह कहां गलत हैं, लेकिन निशा उस तरह की व्यक्ति हैं, जो प्यार के लिए भूखी हैं.”


निशा रावल के एक्स बॉयफ्रेंड्स पर रोहित वर्मा का खुलासा


रोहित वर्मा ने बताया कि, निशा रावल अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स से भी लाड़-प्यार चाहती थीं, जो उन्हें मिला भी. एक्टर ने कहा, “वह एक टूटे हुए परिवार से आई हैं और उन्हें अपने पिता का प्यार कभी नहीं मिला. उनकी मां ने उन्हें बहुत धैर्य के साथ पाला है. निशा के सभी एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत प्यार करते थे. मैंने उनका सफर देखा है. वह कितनी समझदार लड़की हैं और उनकी जुबान में सरस्वती है. वह किसी को भी मना सकती हैं. यही उनका प्लस पॉइंट है. यही उनकी यूएसपी है.”


निशा रावल की गलतियों पर बोले रोहित वर्मा


रोहित वर्मा ने बताया कि, जब उन्हें निशा की गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस बात को जाहिर भी किया. एक्टर ने कहा, “वह इतनी बुरी इंसान नहीं हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्त के साथ खड़े होते हैं और आपका दोस्त गलत रास्ते पर चला जाता है तो आपको उन्हें बताना पड़ता है. मैं कृष्ण की तरह हूं  और अगर मुझे 1% भी कुछ गलत लगता है तो मैं बताता हूं." इसके बाद से ही उनके बीच बातचीत बंद है. रोहित ने ये भी खुलासा किया कि, उन्होंने ही निशा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था.


इस वजह से निशा के खिलाफ हैं रोहित वर्मा


करण मेहरा ने निशा रावल और रोहित सेठिया के बीच रिलेशनशिप का आरोप लगाया था. इस बीच सभी जो निशा के साथ थे, अब वह उनसे अलग हो गए हैं. रोहित वर्मा भी उन्हीं में से एक हैं. जब रोहित से पूछा गया कि, निशा के खिलाफ जाने के पीछे उनकी वजह क्या है? तब उन्होंने कहा, "सब कुछ बहुत ओपन है. मैं बहुत मॉडर्न व्यक्ति हूं. मैं किसी के लिए भावना विकसित करने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन किसी को भी अपनी हद भूलना नहीं चाहिए."


यह भी पढ़ें


Bollywood Debut: जैस्मिन भसीन फेमस डायरेक्टर्स के साथ डेब्यू करने के लिए हैं तैयार, जाहिर की एक्साइटमेंट


KBC 14 में boAt पर किए गए सवाल पर शार्क टैंक इंडिया के जज Aman Gupta ने दिया रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात