Deepesh Bhan की आखिरी वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप, Rohitash Gaud ने किया शेयर
Deepesh Bhan Video: भाभी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौड़ ने हाल ही में दीपेश भान की आखिरी वीडियो को शेयर की है. वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है.
![Deepesh Bhan की आखिरी वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप, Rohitash Gaud ने किया शेयर Rohitash Gaud Shared Malkhan Aka Deepesh Bhan Last Video Watch Video Here Deepesh Bhan की आखिरी वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप, Rohitash Gaud ने किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/47bce94ef3e9a0255d7d2a596f2a55391658824197_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohitashv Gaud Shared Video: भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. लेकिन इस बार इसके चर्चा में रहने की वजह बेहद ही दुखभरी है. दरअसल हाल ही में शो में मलखान की भूमिका में नजर आने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि वो क्रिकेट खेलने गए थे सुबह, इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई. तबीयत खराब होते ही दीपेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दीपेश के ऐसे चले जाने से उनकी फैमली के साथ-साथ दोस्तों और फैंस को भी काफी तगड़ा झटका लगा है.
दीपेश का इतनी कम उम्र में निधन हो जाएगा, ऐसा तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आपको बता दें सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में दीपेश काफी मजेदार इंसान थे. जहां रहते थे सबको हंसाते रहते थे. दीपेश अक्सर सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर किया करते थे. अब भाभी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) ने दीपेश की आखिरी वीडियो को शेयर किया है. शुक्रवार को शूटिंग खत्म करने द उन्होंने इस वीडियो को बनाया था और अगले दिन यानी शनिवार को इसे शेयर करने वाले थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Anupamaa Today Epsiode: अनुज के छोड़कर जाने से अकेली भटकती रह जाएगी अनुपमा, शो में आने वाला है नया ट्विस्ट
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था शनिवार की सुबह दीपेश ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. वीडियो में रोहिताश और दीपेश के साथ-साथ शो के दो एक्टर्स और भी दिखाई दे रहे हैं. रोहिताश (Rohitash) ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ये हमारे छोटे भाई दीपेश (Deepesh) उर्फ मलखान के साथ हमारी आखिरी वीडियो जो हमने अपने मेकअप रूप में बनाई थी. कितना जिंदा दिल इंसान था वो. जहां भी जैसे भी हो सुख से रहना मेरे भाई यही ऊपरवाले से कामना है.
ये भी पढ़ें:- Sushmita Lalit Relationship: ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते पर तंज कसने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)