एक्सप्लोरर
Advertisement
बिग बॉस 12: इविक्शन से बचे ये 2 कंटेस्टेंट, 3 घरवालों में से कोई एक होगा बेघर
बिग बॉस 12: सलमान खान आज इविक्शन को लेकर कोई चौंकाने वाला एलान कर सकते हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान इविक्शन को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते इविक्शन के दौरान कोई बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.
बात अगर नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की करें तो इस हफ्ते रोमिल, दीपिका, दीपक, जसलीन और मेघा में से किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो सकता है. इस हफ्तें वोटिंग लाइन्स को बिग बॉस ने शुक्रवार रात 10 बजे तक बढ़ा दिया था. दावा किया जा रहा है कि दीपक, जसलीन और मेघा में वोटों का अंतर कम होने की वजह से मेकर्स ने वोटिंग लाइन्स को एक दिन बढ़ाने का फैसला किया.
खबरों की मानें तो इस हफ्ते दीपिका और रोमिल सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से सेफ हो गए हैं. ऐसे में साफ है कि इविक्शन की तलवार मेघा, जसलीन और दीपक में के सिर पर लटकी हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान इविक्शन को लेकर सीजन का सबसे चौंकाने वाला एलान भी कर सकते हैं.
इससे पहले शनिवार को श्रीसंत और सुरभि के झगड़े की वजह से घर का माहौल काफी खराब हो गया था. इसी खराब माहौल को देखते हुए सलमान खान ने इविक्शन के बारे में कोई बात नहीं करने का फैसला किया था..@BeingSalmanKhan advises @sreesanth36 to not cross boundaries in the #BiggBoss12 house! #BB12 #WeekendKaVaar @cpplusglobal pic.twitter.com/mR4M4Iscvm
— COLORS (@ColorsTV) December 1, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion