रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान इविक्शन को लेकर चौंकाने वाला एलान कर सकते हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो सुल्तानी अखाड़ा टास्क के दौरान भी बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है.
इस हफ्ते श्रीसंत और रोमिल के बीच काफी तीखी नोंक-झोक देखने को मिली थी. इसी को देखते हुए सलमान खान आज यानी रविवार को श्रीसंत और रोमिल के बीच ही सुल्तानी अखाड़ा जंग रखने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आज रोमिल, श्रीसंत को सुल्तानी अखाड़ा टास्क के दौरान मात देने में कामयाब हो जाएंगे.
वैसे यह दूसरा मौका होगा जब इस सीजन में रोमिल, श्रीसंत को सुल्तानी अखाड़ा टास्क में मात देंगे. इससे पहले भी रोमिल और श्रीसंत के बीच सुल्तानी अखाड़ा टास्क देखने को मिली थी, जिसे रोमिल ने 2-1 से जीत लिया था.
Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में आया ट्विस्ट, बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट
बात अगर इविक्शन की करें तो इस हफ्ते रोहित, सोमी और करणवीर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. शुक्रवार को शूटिंग पूरी होने के बाद ही रोहित के इविक्शन की बात सामने आ गई थी. रोहित के इविक्शन के बाद घर में मौजूद बाकी 7 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल, दीपिका, सोमी, सुरभि, दीपक और करणवीर सेमीफिनाले वीक में एंट्री पाने में कामयाब हो जाएंगे.