Bigg Boss 12: रोमिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विजेता से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
Bigg Boss 12: रोमिल चौधरी ने बिग बॉस के घर में 105 गुजारने को अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का 105 दिनों के बाद रविवार रात को अंत हो गया. 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद इस सीजन के 'मास्टरमाइंड' कहलाए जाने वाले रोमिल चौथे स्थान पर रहे. कॉमनर के तौर पर घर में एंट्री करने वाले रोमिल चौधरी को विजेता के मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था, पर ग्रैंड फिनाले में वह कम वोट मिलने के लिए चलते करणवीर के बाद शो से बेघर हो गए.
घर से बाहर आने के बाद रोमिल ने सीजन के दौरान उठे सारे सवालों पर खुलकर बात करते हुए कहा, ''मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विजेता कौन बना, क्योंकि उन दोनों कंटेस्टेंट्स में से किसी के भी जीतने की मुझे ना कोई खुशी है ना कोई गम.''
अपने विजेता बनने की बात पर रोमिल ने कहा, ''हां पूरे सीजन मैंने अपने विजेता बनने का दावा किया. क्योंकि अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मैं तो उसी दिन हार जाता जिस दिन में मान लेता कि मैं विजेता नहीं बनने जा रहा हूं. मैं अपने आप विश्वास रखा, तभी तो आज मैं यहां पहुंचने में कामयाब हुआ. मेरे लिए यह भी किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है. मैंने अच्छा खेला और 105 दिन तक बिग बॉस के घर में टिका रहा.''
इसके अलावा रोमिल ने कहा है कि वह घर में हुई सारी बातों को भूलकर सबके साथ अच्छा रिश्ता निभाने की कोशिश करेंगे और जिससे भी जहां भी मुलाकात होगी अच्छे से मिलेंगे.