एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 12: रोमिल का 'मास्टरस्ट्रोक' बढ़ाएगा श्रीसंत की मुश्किलें
Bigg Boss 12: गेस्ट बनने के बाद रोमिल चौधरी श्रीसंत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाले हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फिनाले वीक का तीसरा दिन टेलीकास्ट होने वाला है. मीड वीक इविक्शन से पहले बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को वोट अपील का एक मौका दिया. बिग बॉस ने इस अपील का मौका देते हुए पहले ही साफ कर दिया कि इस घर में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है और इस अपील के लिए भी आपको कुछ कुर्बानी को देनी ही होगी.
इस टास्क के लिए मंगलवार को बिग बॉस ने हिना खान और जूही परमार को घर में मेहमान के रूप में बुलाया था. इसके साथ ही घरवालों को भी बारी-बारी से गेस्ट बनने का मौका दिया जा रहा है. आज जब बिग बॉस के घर में गौहर खान की एंट्री होगी, तो कंटेस्टेंट्स के बीच से रोमिल चौधरी को गेस्ट बनने का मौका मिलेगा. इस दौरान बाकि घरवालों को होटल के स्टॉफ की भूमिका निभाते हुए गेस्ट के सभी आदेशों का पालन करना है.
गेस्ट बनने के बाद रोमिल चौधरी श्रीसंत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाले हैं. रोमिल टास्क के दौरान श्रीसंत को शेव करने के लिए कहेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद भी रोमिल श्रीसंत को निशाना बनाना जारी रखेंगे और उन्हें डांस करने का भी आदेश देंगे. Bigg Boss 12: मेहमानों के निशाने पर आएंगे दीपक, होगा ऐसा हाल बता दें कि इस हफ्ते मीड वीक इविक्शन के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. होटल टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन भी देखने को मिल सकता है.#RomilChoudhary Order 🔸#DeepakThakur to clean Kitchen 🔸#Sreesanth to shave his beard, & also crossdress & dance 🔸#Surbhi to wax #Deepak chest#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 26, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement