इस टास्क के लिए मंगलवार को बिग बॉस ने हिना खान और जूही परमार को घर में मेहमान के रूप में बुलाया था. इसके साथ ही घरवालों को भी बारी-बारी से गेस्ट बनने का मौका दिया जा रहा है. आज जब बिग बॉस के घर में गौहर खान की एंट्री होगी, तो कंटेस्टेंट्स के बीच से रोमिल चौधरी को गेस्ट बनने का मौका मिलेगा. इस दौरान बाकि घरवालों को होटल के स्टॉफ की भूमिका निभाते हुए गेस्ट के सभी आदेशों का पालन करना है.
गेस्ट बनने के बाद रोमिल चौधरी श्रीसंत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करने वाले हैं. रोमिल टास्क के दौरान श्रीसंत को शेव करने के लिए कहेंगे. इतना ही नहीं इसके बाद भी रोमिल श्रीसंत को निशाना बनाना जारी रखेंगे और उन्हें डांस करने का भी आदेश देंगे.
Bigg Boss 12: मेहमानों के निशाने पर आएंगे दीपक, होगा ऐसा हाल
बता दें कि इस हफ्ते मीड वीक इविक्शन के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. होटल टास्क खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर में डबल इविक्शन भी देखने को मिल सकता है.