Bigg Boss 12: रोमिल को मिली स्पेशल पावर, इन कंटेस्टेंट्स को भेजा कालकोठरी
Bigg Boss 12: घर का कैप्टन होने के नाते बिग बॉस ने रोमिल को कालकोठरी की सजा के पात्रों को चुनने का अधिकार दिया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हफ्ते की शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका देते हुए बिग बॉस ने लग्जरी बजट को जीरो कर दिया था. बिग बॉस के इस झटके के बाद कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने रिमोट तोड़कर कैप्टेंसी टास्क को कैंसिल करवा दिया. हालांकि बिग बॉस ने रोमिल और शिवाषीश की दावेदारी को बरकरार रखते हुए नई टास्क के जरिए घर के कैप्टन का चुनाव किया.
टार्चर टास्क में शिवाषीश को बेहद कड़े मुकाबले में मात देने वाले रोमिल अब घर के नए कैप्टन बन चुके हैं. कैप्टन बनने के बाद रोमिल के हाथ एक बेहद ही खास पावर लगने वाली है. बिग बॉस ने रोमिल से कहा है कि इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा मिले इसका चुनाव सिर्फ आपको ही करना है.
बिग बॉस 12: शो में आया ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन
बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल द खबरी की मानें रोमिल इस पावर के जरिए अपने दुश्मनों से बदला लेंगे और शिवाषीश, श्रीसंत के साथ मेघा को भी कालकोठरी में भेजने का फैसला करेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के एलान के साथ ही घर में सीजन का सबसे बड़ा ड्रामा देखने को मिल सकता है.
Breaking #Kalkothri KAALKOTHRI UPDATE Romil chaudhary was given power to nominate Contestants#Megha, #Sree and #Shiv were selected, They denied so BB nominated all Contestants also 1 More punishment was given to the contestants who denied
— The Khabri (@TheKhbri) November 15, 2018
बात अगर बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की करें तो वीकेंड का वार एपिसोड में श्रीसंत, दीपिका, दीपक, सृष्टि, शिवाषीश, रोहित और जसलीन में से किसी एक का शो में सफर खत्म होने वाला है.