Bigg Boss 12: रोमिल चौधरी फिर से बने 'मास्टरमाइंड', फिनाले में एंट्री के लिए चली ये चाल
Bigg Boss 12: सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होते ही घर में रिश्तों का टूटना भी शुरू हो गया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होने वाली है. सेमीफिनाले वीक की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन का झटका देने का फैसला किया है. प्रोमो से मालूम चलता है कि आज बिग बॉस के घर में मजबूत रिश्तों के टूटने के साथ बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं अब कंटेस्टेंट्स ने खुद को बचाने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाना भी शुरू कर दिया है.
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को 4 टीमों में बांटा है. दीपक-करणवीर, रोमिल-सोमी, दीपिका-श्रीसंत टीमों में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि सुरभि को अकेले ही इनका सामना करना होगा. इस टास्क के लिए बिग बॉस ने गार्डन एरिया को फायर ब्रिगेड में बदल दिया है. टास्क में बर्जर बजने के दौरान फायर ब्रिगेड में बैठे व्यक्ति को आपसी सहमति से बाहर आना होगा और अपनी सीट दूसरे कंटेस्टेंट को देनी होगी. इस दौरान गार्डन एरिया में कंटेस्टेट्स की तस्वीरें भी लगी हैं और जिस कंटेस्टेंट्स की तस्वीर सबसे ज्यादा बार जलाई जाएगी वह बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
#BiggBoss12 mein shuru hone wali hai ticket to finale ki daud BB Fire Brigade ke saath! Kaun jeetega yeh race aur kiske sapne ho jaayenge jal ke raakh? Dekhna na bhulein #BB12 raat 9 baje for all the tamasha. pic.twitter.com/WWuEdmKTGq
— COLORS (@ColorsTV) December 17, 2018
इस टास्क के लिए रोमिल ने फिर से अपने मास्टरमाइंड दिमाग का इस्तेमाल किया है. रोमिल ने सोमी के साथ दीपक और करणवीर को भी अपनी साइड कर लिया और साथ खेलने का फैसला किया है.