रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फैमिली वीक के दौरान इस सीजन के मास्टरमाइंड रोमिल की पत्नी घर में आने वाली हैं. कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें रोमिल की पत्नी ने घर में आते ही सुरभि राणा को लताड़ लगाई है. इतना ही नहीं रोमिल की पत्नी ने उन्हें अकेले खेलने की सलाह भी दी है.
रोमिल की पत्नी ने सुरभि राणा के शब्दों पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''रोमिल किसी भी लड़की को गलत नज़रों से नहीं देखते हैं. आप उनकी गलत छवि बनाने की कोशिश कर रही हैं. जब वो गलत नहीं हैं तो उनके खिलाफ गलत बात फैलाने की कोशिश मत कीजिए.''
रोमिल की पत्नी ने घर में आते हुए उन्हें अकेले ही खेलने की सलाह भी दी है. ''आप अकेले अच्छा खेल रहे हैं. इस सीजन में सबसे अच्छा आपने ही खेला है. टीम बनाने के चक्कर में कई बार खुद का नुकसान भी हो जाता है. इसलिए अकेले ही खेलने की कोशिश करें.''
इतन ही नहीं घर से जाने से पहले रोमिल की पत्नी ने सोमी के साथ दीपक को लेकर मजाक भी किया. रोमिल की पत्नी ने कहा, ''दीपक अच्छा लड़का है. बाकी तू देख ले.''
Bigg Boss 12: सबा खान के निशाने पर आए रोमिल, कही ऐसी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में फैमिली वीक के बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. फिनाले वीक से वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों को एक बार फिर से डबल इविक्शन का झटका भी लग सकता है.