Ronit Roy Honeymoon: एक्टर रोनित रॉय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. 25 दिसबंर को रोनित ने अपनी पत्नी नीलम के साथ दोबारा शादी की. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हुए. फोटोज में वो शादी की रस्में पूरी करते हुए दिख रहे हैं. एक वीडियो में वो लिप किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. अब रोनित और नीलम शादी के बाद हनीमून पर भी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दोबारा हनीमून पर जाएंगे रोनित रॉय
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रोनित ने कहा, 'अच्छा महसूस हो रहा है. अब हम दोबारा हनीमून पर जाने वाले हैं. नीमल के फेवरेट प्लेस एम्स्टर्डम और गस्ताद. हनीमून पर दोबारा जाना थोड़ा सिली साउंड कर सकता है लेकिन इन सालों में हमने अपने बच्चों के बिना कहीं ट्रैवल नहीं किया. लेकिन अब हमने ये प्लान किया है क्योंकि मेरी बेटी लॉस एंजेलिस में पढ़ रही है और बेटा भी विदेश जाने वाला है.'
रोनित रॉय ने गोवा में की दोबारा शादी
बता दें कि रोनित और नीलम ने 25 दिसंबर को गोवा में अपने फार्महाउस पर दोबारा शादी की थी. इस बारे में उन्होंने कहा, 'ये हमारी इच्छा थी, जो पूरी हो गई. नीलम लंबे समय से दोबारा शादी करना चाहती थी और मेरी भी ये इच्छा थी. हम गोवा में हमारी प्रॉपर्टी में इस मंदिर में पूजा करते थे. इसीलिए हमने इस ट्रिप के दौरान शादी करने का फैसला लिया. नीलम की फैमिली की प्रजेंस उसके लिए सरप्राइज थी. अपने पेरेंट्स को दोबारा शादी करते देख हमारे बच्चे भी काफी खुश थे.'
मालूम हो कि रोनित और नीलम की शादी 2003 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.