Ronit Roy On Zero Dark Thirty Film: एक्टर रोनित रॉय ने हिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.  हालाकि. अपनी सफल शुरुआत के बाद भी बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिलने के चलते एक्टर ने टीवी की ओर रुख किया था और पॉपुर हिंदी टीवी सीरीज ‘कसौटी जिंदगी की’ में ऋषभ बजाज के अपने कैरेक्टर से वे घर-घर पॉपुलर हो गए. रोनित ने फिर एक बार फिर फिल्मों में किस्मत आजमाई और उनकी दूसरी पारी रंग लाई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर रोनित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को रिजेक्ट कर देते तो आज वे हॉलीवुड में भी एक फेमस चेहरा हो सकते थे.


रोनित रॉय को ऑफर हुई थी ‘जीरो डार्क थर्टी’ फिल्म
हाल ही में रोनित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ की टीम के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे. इस शो के दौरान कपिल ने रोनित को कैथरीन बिगेलो की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ ऑफर किए जाने का जिक्र किया था. हालांकि एक्टर इस फिल्म को नहीं कर सके थे क्योंकि करण जौहर की टीम ने उनकी तारीखों को एडजस्ट करने से इनकार कर दिया था. बाद में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग में भी देरी हुई थी.


रोनित क्यों नहीं कर पाए थे हॉलीवुड फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’
रोनित रॉय ने खुलासा किया, “मुझे जीरो डार्क थर्टी का ऑफर मिला था और वह भी बिना किसी ऑडिशन के. उन्होंने कहा, 'हमें ऑडिशन की जरूरत नहीं है क्योंकि कैथरीन बिगेलो (फिल्म के डायरेक्टर) ने आपका काम देखा है और वह आपको रोल में चाहती हैं.' उन्होंने आगे कहा, "चूंकि उनकी फिल्म शेड्यूल्ड थी, इसे मूव नहीं किया जा सकता था. हम उन्हें नहीं बता सकते थे, 'अगले साल आना जैसा ये कार्तिक बोलता है.' तो, करण के पास मेरी तारीखें थीं. मैंने उनसे, करण से नहीं बल्कि उनकी टीम से पूछा और मैंने कहा, 'ऑस्कर विनर फिल्म मेकर के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ा इवेंट होगा.' लेकिन उन्होंने कहा, 'नहीं, ये पॉसिबल नहीं है. हम तारीखें जारी नहीं कर सकते. इसलिए, मैंने ‘जीरो डार्क थर्टी’ को ना कहा.


 






रोनित ने कहा मेरी लाइफ का सबसे बड़ा बमर था
वहीं रोनित ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग के बारे में जानने के लिए करण की टीम को बुलाया और उन्होंने जवाब दिया, 'हां हम अभी वो कर नहीं रहे.' एक्टर ने आगे कहा, “तो, न तो उन्होंने मुझे ऐसा (जीरो डार्क थर्टी) करने दिया और न ही उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग की. यह मेरी लाइफ का सबसे बड़ा बमर था.” इस पर कृति ने रिएक्शन देते हुए कहा, ' एथिकल होने में यही दिक्कत है.' कार्तिक आर्यन ने मजाक में कहा, 'इसीलिए मैं एथिकल नहीं हूं.'


 रोनित ने एमी विनिंग सीरीज होमलैंड भी कर दी थी मिस
सिर्फ ‘जीरो डार्क थर्टी’ ही नहीं, रोनित रॉय ने इससे पहले एमी विनिंग सीरीज होमलैंड को भी मिस कर दिया था. 2018 में, उन्होंने स्पॉटीबॉय के साथ शेयर किया था, “मैं होमलैंड से भी चूक गया क्योंकि वे मुझे छह महीने के लिए साउथ अफ्रीका में चाहते थे. लेकिन उस वक्त अदालत का सीजन 1 चल रहा था.”


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी संग शिफ्ट होने के लिए नया घर तलाश रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इतने करोड़ का फ्लैट आया है पसंद!