Ronit Roy Untold Story: एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इस सपुरस्टार एक्टर के बॉडीगार्ड थे रोनित रॉय, जानिए मजेदार किस्सा
Ronit Roy Revelation: रोनित रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए एक्टर बनने तक की पूरी कहानी साझा की. साथ ही उन्होंने बताया कि एक्टर बनने से पहले वो बॉडीगार्ड थे.
Ronit Roy Opened Up About His Unknown Facts: टीवी स्टार रोनित रॉय (Ronit Roy) जिन्होंने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म उड़ान (Udaan) में अभिनय किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने दो साल तक आमिर (Aamir) के बॉडीगार्ड के रुप में काम किया था. उन्होंने कहा था, 'इसके बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं प्रचार के लिए उनके नाम का उपयोग कर रहा हूं, लेकिन वे दो साल मेरे जीवन के सबसे मूल्यवान साल थे. आमिर खान (Aamir Khan) अपने काम को लेकर काफी कड़ी मेहनत करते हैं.'
उन्होंने बताया- 'मैं स्टार बनना चाहता था. मैंने सोचा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं लेकिन मुझे 15 सालों में पता चल गया कि मैं स्टार ही बनने मुंबई आया था. मैं वो बड़ी गाड़ियां चाहता था और चाहता था कि लड़कियां मेरा नाम चिल्लाएं. हालांकि मैंने 5-6 सालों तक काम नहीं किया. तब मैंने महसूस किया कि एक एक्टर होने का स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है.'
ये भी पढ़ें:- Entertainment Live Updates: मनकीरत औलख ने सिद्धू मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, मीका सिंह नहीं सेलिब्रेट करेंगे बर्थडे
रोनित (Ronit) ने आगे बताया- किस्मत से मैंने आमिर खान (Aamir Khan) के लिए दो सालों तक काम किया. मैं उनका बॉडीगार्ड था. मैंने अपनी कंपनी शुरू की थी क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे खुशकिस्मती से आमिर खान (Aamir Khan) के साथ वक्त बिताने का मौका मिला, मैंने सीखा कि काम के प्रति लगन और मेहनत क्या होती है. कई मायनों में आमिर खान (Aamir Khan) ने मेरी मदद की.
उन्होंने मेरे लिए वो खिड़कियां खोल दीं. इसके बाद मैंने बड़े कार और अपार्टमेंट्स के बारे में परवाह करना बंद कर दिया. मैं अपनी क्राफ्ट सीखना चाहता था. किस्मत से उस वक्त मेरी जिंदगी में एकता कपूर (Ekta Kapoor) दो बड़े शोज लेकर आईं और मैं सीख ही रहा हूं, ये सिलसिला आज भी जारी है.
रोनित (Ronit) ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें किस तरह की बातें सुननी पड़ीं. उन्होंने कहा- एक बार मेरे मैनेजर को कहा गया कि हम रोनित रॉय को क्यों कास्ट करें? उनसे बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट हैं. मुझे उस वक्त समझ नहीं आया. लेकिन आज मैं समझता हूं कि उनका कहने का क्या मतलब था और ये वाकई दुख पहुंचाने वाला था.