Ronit Roy Latest news: दमदार एक्टिंग से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रोनित रॉय काफी सुर्खियों में रहते है. रोनित बंदिनी में धर्मराज महियावंशी, अदालत में केडी पाठक और इतना करो ना मुझे प्यार में नील खन्ना का किरदार निभा चुके हैं. टीवी शो के अलावा एक्टर ने फिल्मों में भी काम किया हैं. हाल ही में अभिनेता रोनित रॉय ने अपने फैंस के साथ कुछ बातें शेयर की है. उन्होनें एक इंटरव्यू में बताया कि जब एक्टर के सीन काट दिए जाते हैं या डायलॉग की लाइनें काट दी जाती है तो कितना बुरा लगता है.
फिल्मों में सीन या डायलॉग कटने से रोनित रॉय का छलका दर्द
अभिनेता रोनित रॉय हाल ही में शाहिद कपूर-स्टारर ब्लडी डैडी में देखे गए थे. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरे लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है ब्लडी डैडी में मेरी अहम भूमिका थी. कुछ फिल्मों से मैं संतुष्ट हूं, कुछ से नहीं. आप किसी भी कारण से थोड़े समय के लिए बदल जाते हैं. मेरे सीन काट दिए गए हैं. अगर आप किसी अभिनेता के दृश्य को लंबाई या किसी और वजह से उसके सीन काटते हैं, तो आप वास्तव में स्क्रिप्ट में महत्वपूर्ण हिस्से काट रहे हैं. एक अभिनेता को यह अच्छा नहीं लगता. एक निर्माता के रूप में आपको वह पूरा करना चाहिए जो आपने अभिनेताओं से वादा किया था. यह बकवास हमारी इंडस्ट्री में ज्यादा होती है.
'कुछ फिल्मों से मैं संतुष्ट हूं, कुछ से नहीं'
आपको बता दें कि एक्टर उड़ान, 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. रोनित रॉय ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आप समझते हैं कि क्या हो रहा है, इसलिए मैं उस समय भी खुद को अलग कर लेता हूं. शूट के टाइम समझ आ जाता है कि अभिनेता घबरा रहा है या असुरक्षित हो रहा है और अचानक आपकी स्क्रिप्ट बदल जाती है, लाइनें गायब हो जाती हैं आपकी, लेकिन मैं बेहतर चीजों की ओर आगे बढ़ता हूं.
फिल्म शहजादा में रोनित रॉय की कार्तिक आर्यन के पिता के रूप में भूमिका काफी छोटी थी. रोनित रॉय बोले- बेशक, मैं अपनी फिल्मों में एक बड़ी भूमिका चाहता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि एक्टिंग या सीन को लेकर आपसे जो वादा किया गया है, वह पूरा होना चाहिए.