Ronit Roy Struggling Days: एक्टर रोनित रॉय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़ कर शोज और फिल्म में काम किया है और फैंस को अपने टैलेंट से इंप्रेस किया है. हालांकि, एक्टर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने फाइनेंशियल क्राइसिस झेला है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'मेरी पहली फिल्म जान तेरे नाम 1992 में रिलीज हुई थी. ये ब्लॉक बस्टर थी. लेकिन इसकी रिलीज के 6 महीने बाद तक मुझे कोई कॉल रिसीव नहीं हुई. फिर मुझे खराब काम मिला, जो मैंने 3 साल तक किया. कुछ साल बाद ही सारा काम खत्म हो गया था.'


4 साल तक नहीं था काम


आगे उन्होंने कहा, 'चार साल तक मैं घर पर बैठा. मेरे पास छोटी गाड़ी थी, लेकिन मेरे पास पेट्रोल के लिए पैसे नहीं थे. मैं खाना खाने के लिए अपनी मां के घर चला जाता था क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे. लेकिन मैंने खुद को नहीं मारा. मैं किसी पर जजमेंट पास नहीं कर रहा हूं, हर किसी को अपनी जिंदगी में कभी न कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है.'  


इन फिल्मों और शोज में रोनित ने किया काम


रोनित रॉय के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्म राम लखन, तहकीकात, लक्ष्य, हलचल, जालसाज,पंख, उड़ान, 2 स्टेट्स, सरकार 3, लाइगर, शहजादा, गुमराह और ब्लडी डैडी जैसी फिल्मों में काम किया है. 


इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपना नाम बनाया है. उन्होंने बॉम्बे ब्लू, बात बन जाए, नागिन,  कसौटी जिंदगी की, कहना है मुझको कुछ, काव्यांजलि, कसम से, झलक दिखलाजा, ये हैं जलवा, अदालत,इतना करो ना मुझे प्यार, डील या नो डील, जुर्म और जज्बात, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की और स्वर्ण घर जैसे शोज किए हैं.


ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor की दिवाली पार्टी में David Beckham का जलवा, हाथों में गजरा बांधे बॉलीवुड हसीनाओं के साथ की पार्टी