Roopa Ganguly Birthday: शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि फूट-फूटकर रोने लगीं थीं रूपा गांगुली, बेहद इमोशनल है पूरा किस्सा
Roopa Ganguly Birthday: रूपा गांगुली ने अपने करियर में कई हिंदी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह बंगाली फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. लेकिन एक रोल ने उन्हें पॉपुलर स्टार बना दिया था.
![Roopa Ganguly Birthday: शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि फूट-फूटकर रोने लगीं थीं रूपा गांगुली, बेहद इमोशनल है पूरा किस्सा Roopa Ganguly Birthday actress broke into tears while shooting of cheer haran scene in Mahabharata emotional story Roopa Ganguly Birthday: शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि फूट-फूटकर रोने लगीं थीं रूपा गांगुली, बेहद इमोशनल है पूरा किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/547f051525ba4c9e05da1c62b6d1cd141700831391319357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roopa Ganguly Birthday: रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) अपने दौर की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कई बंगाली फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर उनके हाथ एक ऐसा रोल लगा, जिसने उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया. हम बात कर रहे हैं फेमस शो 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार की. यही वो शो है, जिसमें काम करने के बाद रूपा गांगुली हर किसी की फेवरेट बन गई थीं. 25 नवंबर को रूपा गांगुली का जन्मदिन होता है. इस खास मौके पर 'महाभारत' से जुड़ा एक इमोशनल कर देने वाला किस्सा बताते हैं.
'महाभारत' के द्रौपदी किरदार ने दिलाई पहचान
'महाभारत' शो में रूपा गांगुली ने बहुत शिद्दत से द्रौपदी के किरदार को निभाया था. जब भी शो की चर्चा होती है, तो रूपा गांगुली का नाम लोगों के जेहन में जरूर आता है. इस शो का टेलिकास्ट साल 1988 से लेकर 1990 तक टीवी पर हुआ था. उस समय ये लोगों का सबसे पसंदीदी शो हुआ करता था.
शूटिंग के दौरान रोने लगी थीं रूपा गांगुली
बीआर चोपड़ा ने 'महाभारत' शो का निर्देशन किया था और प्रोड्यूसर भी वही थे. शो का एक आइकॉनिक सीन है, जिसमें दुर्योधन द्रौपदी का चीरहरण करता है, लेकिन भगवान कृष्ण उन्हें बचा लेते हैं. इस सीन को शूट करने के दौरान द्रौपदी बहुत इमोशनल हो गई थीं. उनके आंखों से आंसू छलक पड़े थे.
भावुक कर देगा शूट से जुड़ा ये किस्सा
रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने द्रौपदी के चीरहरण वाले सीन को एक टेक में कम्प्लीट किया था. शो देखकर लोगों को लगता होगा कि रूपा गांगुली ने बहुत लंबी साड़ी पहनी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए साड़ी को लंबा दिखाया गया था. जब रूपा गांगुली इस सीन को कर रही थीं, तो वह बहुत भावुक हो गईं और सेट पर ही रोने लगीं. वह अपने किरदार के अंदर इतना घुस गई थीं कि सच में उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. फिर टीम के लोगों ने रूपा गांगुली को शांत करवाया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)