RRR Naatu Naatu Song In Oscars: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में साउथ सिनेमा के सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग को बड़ी कामयाबी मिली थी. इस गाने को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगरी में जीत हासिल हुई थी. लेकिन अब इस गाने ने एक और सफलता हासिल कर ली है. जी हां, 'नाटू नाटू' गाना गोल्डन ग्लोब के बाद ऑस्कर की राह चल पड़ा है. ऑरिजिनल सॉन्ग के नॉमिनेशन में 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को जगह मिली है. 


ऑस्कर में मिली जगह


नाटू नाटू गाने ने इस साल भारतीयों को गर्व महसूस करवाने के कई मौके दिए हैं. अभी साल की शुरुआत में ही इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था. यह पहली बार था जब किसी भारतीय गाने को गोल्डन ग्लोब जैसे मंच में नॉमिनेशन मिला हो और उस गाने ने अपने नाम अवॉर्ड भी कर लिया हो. अब इस गाने ने एक और इतिहास अपने नाम कर लिया है. 'आरआरआर' ने 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने ऑस्कर के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है. 


 






कौन है गाने का कंपोजर


आपको बता दें कि इस गाने के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी हैं तो ऐसे में जानत हैं कि आखिर एम एम कीरावणी (M M Keeravaani) आखिर कौन हैं. ये एक साउथ सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर में से एक हैं. इनका पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावणी है. आंध्र प्रदेश के रहने के वाले इस म्यूजिक डायरेक्टर को अब दुनिया एम एम कीरावणी के नाम से जानती है.


तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में एम एम कीरावणी ने अपने शानदार संगीत का का जलवा बिखेरा है. साल 1989 से लेकर अब तक लगातार एम एम कीरावणी अपने गानों से दर्शकों का मनोंरजन करते आ रहे हैं. ऐसे में 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को पूरी दुनिया में फेमस कराने के पीछे एम एम कीरावणी का बड़ा हाथ माना जा रहा है.


 






टीवी शोज में भी गाने का क्रेज


टीवी सीरियल्स में भी इन दिनों इस गाने का काफी क्रेज चल पड़ा है. हाल ही में 'अनुपमा' सीरियल में भी सभी कैरेक्टर इसी गाने पर झूमते हुए नजर आए थे. इस गाने को पूरे देश भर में ही नहीं बल्कि विश्वभर से प्रेम मिल रहा है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की लगी लॉटरी, एक्ट्रेस को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!