आईपीएल सीजन-12 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को माकंड रन आउट कर दिया था. जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. टीवी अभिनेता नकुल मेहता और गौहर खान ने भी आर अश्विन की आलोचना की है.
इश्कबाज़ फेम नकुल मेहता ने ट्वीट करते हुए कहा, "शायद ये कानूनी रूप से सही हो लेकिन मुझे यकीन है कि यह सही काम नहीं था. अश्विन ने भले ही मैच जिता दिया लेकिन आज मेरा सम्मान खो दिया."
वहीं बिग बॉस विजेता अभिनेत्री गौहर खान ने भी अश्विन के इस काम की आलोचना की है. गौहर ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की और अश्विन के इस रन आउट को खेल भावना के खिलाफ बताया.
दरअसल मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो अश्विन के गेंद फेंकने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ दिया लेकिन उसी दौरान अश्विन ने गेंद ना फेंक कर नॉन स्ट्राइक एंड की गिल्लयां बिखेर दी और इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.
क्रिकेट की भाषा में इस तरह से आउट करने को माकंड कहा जाता है. क्रिकेट के इतिहास में इस तरह सबसे पहले साल 1947 में भारत के वीनू माकंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को आउट किया था तभी से इस तरह आउट करने को 'माकंड' कहा जाने लगा. हालांकि क्रिकेट के नियम के अनुसार इस तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत भी समझा जाता है.
सनसनी: सपना चौधरी की पॉलिटिक्स का पूरा सच