पति अभिनव शुक्ला संग Rubika Dilaik ने बिताई रोमांटिक शाम, डिनर डेट भी की एंजॉय
Rubina Dilaik In Vacations: सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की तमाम तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस विदेशी लोकेशन पर खूब मौज मस्ती कर रही हैं. वहीं उनके हसबेंड अभिनव ने एक रील शेयर की है
![पति अभिनव शुक्ला संग Rubika Dilaik ने बिताई रोमांटिक शाम, डिनर डेट भी की एंजॉय Rubika Dilaik Roaming Around The Foreign Location Actress Tells Husband Abhinav Shukla To Click All The Time is It पति अभिनव शुक्ला संग Rubika Dilaik ने बिताई रोमांटिक शाम, डिनर डेट भी की एंजॉय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/f22788bc946dfa8b038f916c4b5360761682524786255711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhinav Shukla Filming Wife Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हमेशा की तरह घूमने निकल पड़े हैं. ऐसे में इस बार कपल वियतनाम पहुंच गया है. एक्ट्रेस रुबीना वियतनाम से बेहद शानदार फोटोज शेयर कर रही हैं. रुबीना कभी स्विमिंग पूल पर तो कभी गाड़ी में घूमती दिख रही हैं. वहीं रुबीना हसबेंड अभिनव शुक्ला के साथ रोमांटिक डिनर भी करती दिखीं.
अब रुबीना का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पति अभिनव उनके लिए काम करते दिख रहे हैं. रुबीना ने इंस्टा से एक रील शेयर की है जिसमें अभिनव पत्नी रुबीना की तमाम तस्वीरें खींचते दिख रहे हैं. अलग-अलग एंगल से फोटो खींचते हुए अभिनव इस वीडियो रील में कुछ कहते तो नहीं पर बैकग्राउंड साउंड के जरिए अपना हाल-ए-दिल बयां करने की कोशिश करते हैं.
रुबीना ने पति के साथ ऐसे डिनर पर गुजारी रोमांटिक शाम
रुबीना वेकेशन्स पर पति अभिनव शुक्ला से करा रहीं ये काम!
वीडियो में अभिनव रुबीना को कवर करते हैं, उनके हाथ में कैमरा है. रुबीना कभी पूल में तो कभी बाहर पोज करती दिखती हैं. रील के बैकग्राउंड पर डायलॉग सुनाई देता है- 'मेरी वाइफ विकेशन्स पर हैं, और मैं उसका इंप्लाई हूं. मुझे उसे हर जगह फॉलो करना है.' इस फनी और क्यूट वीडियो को देख कर रुबीना और अभिनव के फैंस रिएक्ट करते नजर आए. ऐसे में कपल के चाहने वाले उनकी बलाएं लेते दिखे.
View this post on Instagram
अभिनव के वीडियो पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
रुबीना और अभिनव के एक फैन ने लिखा- नजर न लगे आप दोनों को. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ऑडियो और वीडियो दोनों बराबर बैठा. तो किसी ने रुबीना और अभिनव से और व्लॉग्स अपलोड करने की गुजारिश की. तो वहीं अन्य यूजर ने भी कहा-रुबीना हमें और कंटेंट चाहिए.
बता दें, रुबीना और अभिनव शुक्ला की बॉन्डिंग बेहद स्पेशल है. कपल टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे. इस शो के बाद से दोनों के रिलेशनशिप में काफी तनाव आगया था. हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे को वक्त दिया और अब रुबीना और अभिनव दोनों साथ में बेहद खुश हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)