Khatron Ke Khiladi 12 का हुआ प्रीमियर, Rubina Dilaik और Pratik Sehajpal ने जीता अपने स्टंट से सबका दिल
Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी-12 का 2 जुलाई से प्रीमियर हो चुका है. इस दौरान रुबीना दिलैक और प्रतीक सहजपाल ने अपने स्टंट से सबका दिल जीत लिया.

Rubina Dilaik And Pratik Sehajpal Stunt: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का आगाज हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में अभी भी खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग चल रही है. हाल ही में पहले स्टंट के बारे में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बताया. उन्होंने कहा कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और सृति झा (Sriti Jha) के बीच शो का पहला स्टंट हुआ. फ्लैग स्टंट था ये एक. एक बेड को चॉपर की हेल्प से पानी के ऊपर लटका दिया गया था, जहां से कंटेस्टेंट को पांच फ्लैग निकालना था, और उसके बाद पानी में कूदना था. टास्क की शुरुआत हुई तो देखा गया कि सृति (Sriti) से आगे रुबीना निकल गईं. वहां से बिग बॉस (Bigg Boss) विनर ने फटाफट फ्लैग उठा लिया.
सृति (Sriti) थोड़े से अंतर की वजह रूबीना (Rubina) से पीछे रहीं और लेडी बॉस ने स्टंट जीता. वहीं इसी टास्क के दौरान कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) के संग प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का मुकाबला देखने को मिला. तुषार ने टास्क शुरू होने से पहले कहा कि वो प्रेशर लेने नहीं आए हैं, बल्कि देने आए हैं. प्रतीक (Pratik) ने इतना सुनते ही कहा- वो बातें कम करते हैं और काम ज्यादा करते हैं, जो अपने एक्शन से जवाब दे सकते हैं उन्हें कोई जरूरत नहीं होती बोलने की. तुषार से पलहे प्रतीक ने चारों फ्लैग निकाल लिए.
.@RubiDilaik vs @sritianne ke beech hui @RubiDilaik ki jeet.🥳
— ColorsTV (@ColorsTV) July 2, 2022
Three cheers for her! ⭐#KhatronKeKhiladi #KKK12 #RohitShetty pic.twitter.com/MgdfwVuTKY
ये भी पढ़ें:- Hema Malini: घर के बाहर निकलने से क्यों डरती हैं हेमा मालिनी? प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर जताई चिंता
हालांकि दोनों ने पांचवे फ्लैग को एक साथ निकाला, लेकिन पानी में पहले तुषार (Tushar) ने छलांग लगा दिया. तुषार के छलांग लगाने के बाद भी टास्क को प्रतीक ने जीता, क्योंकि कोरिग्राफर ने आखिरी फ्लैग को हुक नहीं किया था, और वो सीधे पानी में कुद गए थे. रुबीना (Rubina) और प्रतीक (Pratik) की सोशल मीडिया पर बेहद ही शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इन दोनों ने ही जैसे ही पहले टास्क में जीत हासिल की, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
ये भी पढ़ें:- Bharti Singh Birthday: जब पैसों के लिए भारती सिंह को इस एक्टर के सामने फैलाने पड़े थे हाथ, आज हैं करोड़ों की मालकिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

