KKK 12: हर साल रोहित शेट्टी ही क्यों होस्ट करते हैं 'खतरों के खिलाड़ी'? रुबिना के सवाल पर निर्देशक ने दिया ये जवाब
Khatron Ke Khiladi Season 12: रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोहित शेट्टी से जमकर सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं.
Rubina Dilaik: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi Season 12) शरू हो चुका है. शो को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट कर रहे हैं. शो में टीवी की हॉट एक्ट्रेस रूबीना दिलेक (Rubina Dilaik) भी कंटेस्टेंट हैं. हाल में रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोहित शेट्टी से जमकर सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं. इसमें रूबीना ने निर्देशक से हर साल इस शो को होस्ट करने की वजह भी पूछ डाली है. रूबीना ने शो होस्ट रोहित शेट्टी से सवाल पूछने के मौके को अच्छी तरह भुनाया है.
उन्होंने सबसे पहले शो होस्ट से कहा कि मुझे आज आपसे सवाल पूछने का मौका मिला है, और ये मौका मैं नहीं छड़ने वाली हूं. आप जवाब दीजिएगा और कोई सवाल आपको अटपटा लगे तो यही डांट लेना. इस बात पर रोहित ठहाका लगाते हैं.
फिर रूबीना सबसे पहल सवाल रोहित से पूछती हैं, सर, इस शो में ऐसा क्या है जो आप हर साल यह शो क्यों होस्ट करते हैं ? इस पर रोहित कहते हैं कि, इस शो का जॉनर मुझे पसंद है, ये ही मैं करता हूं, बाकी जॉनर में मेरी इतनी कमांड नहीं हैं, बाकी लोग इस शो को बहुत प्यार देते हैं तो मैं इस तरफ खींचा चला आता हूं.
View this post on Instagram
फिर रूबीना से शो के सेट पर कौनसी दो चीजें हमेशा साथ रखने के बारे में पूछती हैं? इसके जवाब में रोहित फियर फंडा और दूसरा किसी भी खिलाड़ी को गलती से भी चोट न लग जाए. घर से बाहर होने पर रोहित इंडियन फूड मिस करते हैं. वहीं खतरों के खिलाड़ी शो की टीम को फैमिली जैसा मानते हैं. इसलिए विदेश में होने पर इस शो को मिस करते हैं.
रूबीना ने रोहित के डर के बारे में भी पूछा. इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा परिवार को कोई तकलीफ न पहुंचे कोई दुख न हो यही मेरा सबसे बड़ा दुख है. रोहित ने रूबीना के अगले सवाल पर खतरों के खिलाड़ी की फेवरेट लोकेशन केपटाउन को बताया.
वहीं रूबीना ने आखिरी सवाल में बड़ी चतुराई से रोहित का खतरों के खिलाड़ी में अब तक फेवरेट कंटेस्टेंट भी पूछ लिया. इसके जवाब में रोहित ने रूबीना का नाम लिया.
शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के घने जंगलों में हो रही है. शो में 15 कंटेस्टेंट हैं जिनमें रुबीना दिलेक, श्रीति झा, शिवांगी जोशी, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, एरिका पैकर्ड, चेतना पांडे, अनेरी वजानी हैं. सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर की जोड़ी भी है.