Rubina Dilaik Unknown Facts: छोटे पर्दे पर वह संस्कारी बहू के नाम से मशहूर हैं, लेकिन अपनी अदाओं से आग लगाने के मामले में उनसे आगे कोई नहीं. यकीनन जिक्र हो रहा है रुबीना दिलैक का, जिन्होंने 26 अगस्त 1987 के दिन पहाड़ों की रानी शिमला में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रुबीना दिलैक की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
यह था बचपन का सपना
छोटे पर्दे पर छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना अब भले ही अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती हैं, लेकिन बचपन में वह एस्ट्रोनॉट या आईएएस बनने का सपना देखती थीं. ग्लैमर की दुनिया की तरफ उनका रुझान उस वक्त हुआ, जब 2006 के दौरान उन्होंने मिस शिमला प्रतियोगिता का ताज अपने नाम किया. वहीं, 2008 के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट भी जीता था.
छोटे पर्दे पर यूं कमाया नाम
रुबीना ने सीरियल छोटी बहू से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा और अपनी अदाकारी से घर-घर में अपनी पहचान बना ली. इसके बाद वह 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव महादेव' और 'तू आशिकी' आदि शो में नजर आईं और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. वहीं, सीरियल 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में किन्नर बहू का किरदार निभाकर हर किसी को अपनी अदाकारी का कायल बना लिया. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था और उसका खिताब भी जीता था.
एकदम फिल्मी है रुबीना की लव लाइफ
रुबीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता अभिनव शुक्ला को हमसफर बनाया है. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त के घर में गणपति पूजा के दौरान हुई थी. अभिनव ने रुबीना को साड़ी में देखा और उन पर फिदा हो गए. धीरे-धीरे यह रिश्ता मजबूती की राह पर चल निकला. करीब तीन साल तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली.
जब कर्ज में डूब गई थीं रुबीना दिलैक
रुबीना भले ही आज करोड़ों में खेल रही हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी रहा, जब उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा. दरअसल, एक शो के दौरान रुबीना की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्होंने मेकर्स से सैलरी देने की गुजारिश की. कहा जाता है कि उस शो के एग्रीमेंट में एक क्लॉज था, जिसके तहत रुबीना को 90 दिन तक फीस नहीं मिलनी थी. हालांकि, कुछ समय बाद हालात बदल गए और रुबीना कर्ज से बाहर निकल आईं.