एक बार फिर शुरु हुई Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी पर चर्चा, व्लॉग में फैंस को साफ नजर आया बेबी बंप
Rubina Dilaik Pregnancy: बीते कई दिनों से टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन रुबीना के लेटेस्ट व्लॉग से हिंट मिल गया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
![एक बार फिर शुरु हुई Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी पर चर्चा, व्लॉग में फैंस को साफ नजर आया बेबी बंप rubina dilaik confirms her pregnancy baby bump clearly visible in latest vlog एक बार फिर शुरु हुई Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी पर चर्चा, व्लॉग में फैंस को साफ नजर आया बेबी बंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/5f8b962cfb3bccb1db4f7b014217742e1694282397046618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Pregnancy Confirms: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. रूबीना ने अपने व्लॉग पर अमेरिका की अपनी सिंगल जर्नी का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्ट्रेस ने शुरुआत से लेकर अपने सफर की झलकियां दीं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट रुबीना शेयर करती रहती हैं.
एक बार फिर शुरु हुई Rubina Dilaik की प्रेग्नेंसी पर चर्चा
हाल ही के लेटेस्ट व्लॉग में रुबीना दिलैक का बेबी बंप फैंस ने नोटिस किया है. व्लॉग की शुरुआत एक्ट्रेस के एक स्टोर में जाने से होती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, फैंस रूबीना को दुकान से बाहर निकलते हुए देखते हैं और जाने से ठीक पहले वह कुछ लोगों से बातचीत करती है. इस समय फैंस एक्ट्रेस के बेबी बंप को देखने में कामयाब रहे. रुबीना के बेबी बंप को देखकर फैंस एक्ट्रेस को एक बार फिर से बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा, "एक्ट्रेस का प्यारा बेबी बंप," दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "कुछ महीनों में एक्ट्रेस के लाइफ का नया चैप्टर शुरू होने वाला है... ढेर सारी बधाई रूबी अभि" रुबिना दिलैक को लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस चार महीने की गर्भवती है और अगले साल की शुरुआत में बच्चे को जन्म देगी. हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कपल की ओर से कुछ कहा नही गया है.
कपल की तरफ से नहीं आया कोई रिएक्शन
बता दें कि कपल ने साल 2018 में शादी की थी और अब ऐसा सच में लग रहा है कि पांच साल की मैरिड लाइफ एंजॉय करने के बाद अभिनव और रुबीना के घर पर किलकारी गूंजने वाली है. हालांकि अभी कर ना तो रुबीना और न ही अभिनव ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: KBC 15: लता मंगेशकर से जुड़े 6 लाख 40 हजार के इस सवाल पर अटका कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है सही जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)