Khatron Ke Khiladi 12 से इस हसीना का हुआ एविक्शन, फैंस को जानकर लगेगा झटका !
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 का आगाज हो चुका है, दर्शकों को एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिल रहा है. जो काफी पसंद भी किया जा रहा है.
![Khatron Ke Khiladi 12 से इस हसीना का हुआ एविक्शन, फैंस को जानकर लगेगा झटका ! Rubina Dilaik Evicted From Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi Read All Details Here Khatron Ke Khiladi 12 से इस हसीना का हुआ एविक्शन, फैंस को जानकर लगेगा झटका !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/66c2becb09b2dff783def0fc1ca23d2d1658205864_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12 Eviction: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का आगाज हो चुका है. हालांकि ये शो तबसे सुर्खियों में छाया हुआ है, जबसे इसकी शूटिंग केपटाउन में शुरू हुई थी. अब इस शो की शूटिंग खत्म हो चुकी है, और कंटेस्टेंट भी अपने देश वापस आ चुके हैं. सोमवार को कंटेस्टेंट को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने कैमरे में कैद कद लिया. इस शो को फर्स्ट डे से ही काफी पसंद किया जा रहा है, टीआरपी की भी बात की जाए तो बहुत कम समय में इसने अपनी जगह दूसरे नंबर पर बना ली. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी दर्शकों से इस बात के लिए शुक्रिया कहा.
अब इसी बीच खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) से कंटेस्टेंट के एविक्शन से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं, जिससे उस कंटेस्टेंट के फैंस को जबरदस्त झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. अब हाल ही में ये भी खबर आ रही है कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी खतरों के खिलाड़ी 12 से एविक्ट हो चुकी हैं. शो को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई थी, उसमें ये बताया जा रहा था कि रुबीना भी टॉप 5 में शामिल थी. कहा जा रहा था कि उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह कनिका मान को पछाड़कर जगह बनाई थी. अभी तक शो में रुबीना (Rubina) ने जितना स्टंट किया है, वो काफी शानदार रहा.
ये भी पढ़ें:-कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने दोस्तों के साथ मालदीव में कर रहे हैं जमकर मस्ती, यहां देखें Video
टॉप 4 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई जगह
शो में वो जिस तरीके से स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं, उसे देख लोग उन्हें शो का विनर बता रहे हैं. लेकिन खतरों के खिलाड़ी 12 के एक फैन पेज KhatronKeKhiladi.12.tazakhabar के अनुसार रुबीना (Rubina) शो में टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित नहीं हो पाईं. इस तरह ये कहा जा रहा है कि यहीं उनका सफर खत्म हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में टॉप 4 में जिन कंटेस्टेंट ने जगह बनाई है उनका नाम है तुषार कालिया, मोहित मलिक (Mohit Malik), मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair).
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Nusrat Jahan सोशल मीडिया पर क्यों नहीं दिखाती अपने नन्हे बेटे का चेहरा, खुद बताई ये वजह!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)