Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के नए प्रोमो वीडियो में देखें कैसे लगा रुबीना दिलैक को 440 वॉल्ट का झटका
Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक शो के लेस्टेट प्रोमो वीडियो में बिजली के झटके झेलती हुई नजर आ रही हैं.
![Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के नए प्रोमो वीडियो में देखें कैसे लगा रुबीना दिलैक को 440 वॉल्ट का झटका Rubina Dilaik get electric Shock in task of Khatron Ke Khiladi 12 new promo video Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के नए प्रोमो वीडियो में देखें कैसे लगा रुबीना दिलैक को 440 वॉल्ट का झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/4cdfd0ea645e53ec9ce9aa678ed4703c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatron Ke Khiladi 12: छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 वापसी करने जा रहा है. फिलहाल बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस मशहूर शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है. इस बीच खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इस शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को 440 वॉल्ट का बिजली का झटका लगते हुए दिखाया गया है. इस झटके से रुबीना की चीख निकल पड़ती है.
बिजली के करंट से रुबीना की निकली चीख
खतरों के खिलाड़ी शो के बारे में यह बात हर कोई जानता है कि यह शो खतरनाक स्टेंट के लिए जाना जाता है. इसी आधार पर हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक एक खतरनाक टास्क करती नजर आ रही हैं. इस टास्क के तहत रुबीना को बिजली के करेंट से लबरेज तारों से ताले खोलते दिखाया जा रहा है, जिसकी वजह से बीच-बीच में एक्ट्रेस को भयंकर बिलजी का करेंट लगता है और वह जोर से चीख पड़ती हैं. इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगया जा सकता है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरा और भी बढ़ा होने वाला है.
View this post on Instagram
इस दिन से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 12
खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो का इंतजार फैन्स हर साल बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. जिसके तहत खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए भी फैन्स काफी उत्साहित बने हुए हैं. ऐसे में रोहित शेट्टी के इस खतरानक शो को 2 जुलाई यानी अगले महीने से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 में बतौर कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), प्रतीक सेहजपाल, सृष्टि झा, निशांत भट्ट, फैसल शेख, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, इरिका पैकॉर्ड, चेतना पांडे, कनिका मान, अनेरी वजानी और राजीव अदेतिया मौजूद हैं.
TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)