नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक कलर्स टीवी पर सीरियल 'शक्ती- अस्तित्व के अहसास की' में किंनर की भूमिका निभान रही हैं. रुबीना को जी टीवी के सीरियल 'छोटी बहू' से फेम मिला था. कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले अपने सीरियल की लोकप्रियता से रुबीना खुश हैं और बताती हैं कि लोगों की तरफ से मिल रहे ऐसी सकारात्मक प्रतिक्रिया का उन्हें अंदाजा नहीं था.
हाल ही में रुबीना टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में गेस्ट के तौर पर दिखाई थीं उनका कहना है कि अगर मौका दिया गया तो वह इस शो का हिस्सा होना पसंद करेंगी. रुबीना ने कहा, ''मैंने कभी 'बिग बॉस' शो को फॉलो नहीं किया था. मगर 'बिग बॉस' के इस सीजन में न सिर्फ मैंने 'बिग बॉस' के घर में समय बिताया बल्कि इस शो को समझने के लिए इनके कुछ एपिसोड्स देखे. यदि 'बिग बॉस' के निर्माता मुझे इस घर में रखते हैं तो मैं खुशी से इसका हिस्सा बनना चाहूंगी.''
रुबीना अपने किरदार के बारे में बताती हैं कि जब उन्हें 'शक्ति...' में किन्नर बहू का रोल ऑफर किया गया था तो उनके मन दो सवाल चल रहे थे कि वो ये रोल करें या न करें. रुबीना के मुताबिक उन्हें ये रोल सबसे अलग और हट के लगा. बाद में उन्होंने इस रोल के लिए अपनी हांमी भर दी.