Rubina Dilaik Punjabi Film:  रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रुबीना ने अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. हालांकि काफी टाइम से रुबीना टीवी स्क्रीन से गायब हैं और उनके फैंस उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और रुबीना दिलैक जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ दमदार कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं.


दरअसल रुबीना जल्द ही सिंगर और एक्टर इंदर चहल के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में रुबीना ने अपने पंजाबी डेब्यू के बारे में बात की.


अभिनव शुक्ला के पंजाबी बैकग्राउंड ने रूबीना की मदद की
रूबीना दिलैक ने अपने फैंस को ये अनाउंस कर खुश कर दिया है कि उनका अगला प्रोजेक्ट पंजाबी फिल्म में डेब्यू होगा. बिग बॉस सीजन 14 फेम ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एक पंजाबी लड़के से शादी करने का उन पर अच्छा प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा, ''स्क्रिप्ट के लिए भाषा को समझना मेरे लिए काफी आसान था. पहले से ही एक पंजाबी लड़के से शादी होने के कारण कईं सालों तक मेरी लाइफ में पंजाब का अच्छा इंफ्लूएंस रहा. हम दोनों पंजाबी फिल्म के फैन हैं. अभिनव से मिलने के बाद हम दोनों लगभग हर पंजाबी फिल्म देखते थे.


पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पहले से ही अपनी स्क्रिप्ट, शीट और कॉन्सेप्ट के साथ बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. पंजाबी म्यूजिक और भांगड़ा पे तो पूरी दुनिया नाचती है और अब ये पूरी इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है.


 






हमेशा से पंजाबी फिल्म करना चाहती थीं रुबीना दिलैक
फिल्म के बारे में बात करते हुए, खतरों के खिलाड़ी फेम ने कहा, “मैं हमेशा से एक पंजाबी फिल्म चाहती थी लेकिन बस सही प्रोजेक्ट की जरूरत थी. यह फिल्म पहली बार में मेरी उम्मीदों पर खरी उतरती है क्योंकि यह एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है.''


अपनी जड़ों और पंजाबी संस्कृति के बारे में बात करते हुए 33 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हिमाचल और पंजाब सिस्टर स्टेट हैं इसलिए हमारे घरों पर हमेशा पंजाबी का प्रभाव रहा है. मैंने हमेशा अपनी संस्कृति का पूरे दिल से जश्न मनाया है, यह मेरी जड़ें हैं जो मजबूत नींव हैं जिसने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं इसलिए मुझे हिमाचल प्रदेश से आने पर वास्तव में गर्व महसूस होता है. मुझे अपने कल्चर का प्रदर्शन करना पसंद है क्योंकि यह मेरा वास्तविक स्वरूप है. मैं कोई दिखावा करने वाली इंसान नहीं बल्कि एक बुनियादी व्यक्तित्व वाली शख्स हूं. मुझे अपने परिवार के साथ रहना और प्रकृति के करीब रहना पसंद है.''


ये भी पढ़ें: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: "मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था"... करण कुंद्रा के साथ डेटिंग पर तेजस्वी प्रकाश ने क्यों कहा ऐसा