Rubina Dilaik Karwa Chauth Puja: 20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. तमाम सुहागिन महिलाओं ने अपने-अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और पूजा की. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी उन सुहागिनों में शामिल हैं लेकिन उनकी करवा चौथ की पूजा दूसरी एक्ट्रेसेस की पूजा से बिल्कुल अलग रही. इसकी वजह ये थी कि रुबीना ने अपना व्रत वीडियो कॉल पर अभिनव शुक्ला से बात करते हुए खोला.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की और हर साल वो करवाचौथ पर साथ होते थे. बताया जा रहा है कि इस बार अभिनव काम के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं लेकिन रुबीना ने करवा चौथ का व्रत रखा और अभिनव से वीडियो कॉल पर बात करते हुए व्रत खोला.
रुबीना दिलैक ने खास अंदाज में मनाया करवा चौथ
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ईश्वर करे एक दिव्य प्रकाश हमेशा आपके साथ रहे, हैप्पी करवा चौथ.' रुबीना ने करवा चौथ की पूजा विधवत की लेकिन व्रत अभिनव शुक्ला यानी अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए खोला.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना दिलैक ने गोल्डन ब्राउन कलर का लहंगा पहना है और बहुत सादगी से तैयार हुई हैं. हाथों में मेहंदी भी लगाई और पिंक चूड़ियां भी पहनी हैं. चांद को देखकर करवा चौथ की विधिवत पूजा की लेकिन इसमें व्रत पति के हाथों खोलते हैं. अभिनव शहर से बाहर हैं इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल करके व्रत खोला और अपनी करवा चौथ की पूजा पूरी की.
रुबीना दिलैक की हुईं जुड़वा बेटियां
37 वर्षीय रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्हें 'छोटी बहू' नाम के सीरियल से पहचान मिली. इसके बाद रुबीना ने कई टीवी सीरियल और कुछ रिएलिटी शोज भी किए हैं. रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी हैं, वहीं रुबीना 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज भी कर चुकी हैं. हाल ही में रुबीना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया जिनके नाम जीवा और ईधा रखा गया है.
यह भी पढ़ें: TV Actresses Karwa Chauth: अंकिता लोखंडे से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक, करवा चौथ पर दिखी टीवी एक्ट्रेस की खूबसूरती