Rubina Dilaik ने प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट, बोलीं- 'मुझे डर लग रहा है कि...'
Rubina Dilaik Baby Bump: अब रुबिना दिलैक बेबी बंप एक्साइटमेंट के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं. हाल ही में रूबीना ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कैसा महसूस कर रही हैं.
![Rubina Dilaik ने प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट, बोलीं- 'मुझे डर लग रहा है कि...' Rubina Dilaik reacted for the first time on pregnancy actress flaunting her baby bump Rubina Dilaik ने प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट, बोलीं- 'मुझे डर लग रहा है कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/ae7d4da806b9036141d228e1103e877e1694968700107618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Pregnant: इन दिनों टीवी की चहेती बहू यानी रुबिना दिलैक बेहद खुश हैं. खुश होने की वजह है उनका प्रेग्नेंट होना. एक्ट्रेस ने 16 सितंबर को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी. इसके बाद से फैंस के लिए रुबिना वीडियो और फोटोज भी शेयर कर रही हैं.
रुबिना दिलैक ने प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट
हाल ही में रुबिना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने व्लॉग शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वह दोनों इस चीज को लेकर कैसा महसूस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर रुबिना की बेबी बंप के साथ उनकी पहली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. प्रेग्नेंसी की तस्वीर शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा ता कि 'जब से हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है, हमने तभी वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया घूमेंगे. फिर हमने शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे.'
'हम बहुत एक्साइटेड हैं, घबराए हुए हैं'
रुबिना दिलैक ने अब जाकर आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अपना पहली बार रिएक्ट किया है. हालिया व्लॉग में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए रुबिना ने कहा कि "वह इसे लेकर काफी नर्वस हैं. हम बहुत एक्साइटेड हैं, घबराए हुए हैं.... अभिनव ने कहा कि मैं घबराया हुआ हूं लेकिन रुबिना बिल्कुल एक्साइटेड है. मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं, यह एक मिक्स फीलिंग है. एक नया चैप्टर लाइफ में शुरू होने वाला है, सब कैसा होने वाला है, मुझे नहीं पता''.
इसके अलावा व्लॉग में रूबीना ने अपने बेबीमून के बारे में भी खुलकर बात की, रुबिना ने कहा, "मैंने अपने लिए थोड़ा सा समय निकला, जहां मैं इसे अपना बेबीमून कहती हूं और मैं अपने बेबीमून के लिए आई हूं. यहां पर मैंने सबसे ज्यादा आराम का समय बिताया है".
बता दें कि रूबीना की डिलीवरी डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि एक्ट्रेस अगले साल की शुरुआत में बच्चे को जन्म देगी.
यह भी पढ़ें: 'मैं अपने बच्चों के बारे में नहीं सुनना...' Karan Johar ने ट्विटर छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)