Good News: कोरोना को हराकर काम पर लौटीं Rubina Dilaik, कहा- मुझे मेरे काम से प्यार है
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक अपने शो शक्ति की शूटिंग फिर से शुरु करने जा रही हैं. रुबीना ने इसे लेकर कहा कि मैं ग्रेटफुल हूं कि वो कर पा रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.
![Good News: कोरोना को हराकर काम पर लौटीं Rubina Dilaik, कहा- मुझे मेरे काम से प्यार है Rubina Dilaik returned to work after defeating Corona said- I love my work Good News: कोरोना को हराकर काम पर लौटीं Rubina Dilaik, कहा- मुझे मेरे काम से प्यार है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/0153d3d2eaf01d46aa9b1c1f5cf6559f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 में सभी को मात देकर विनर की ट्रॉफी हासिल करने वाली रुबीना दिलैक के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल हाल ही में कोरोना संक्रमण की चपेट से ठीक होकर लौटीं रुबीना फिर से सीरियल शक्ति की शूटिंग शुरु करने जा रही हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले रुबीना कोरोना की चपेट में आई थीं लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और फिर से अपना काम शुरु करने जा रही हैं. कोरोना की वजह से मुंबई में लागू हुए प्रतिबंधों की वजह से शो अटका हुआ था लेकिन अब ये फिर से शुरु होने जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में रूबीना ने कहा कि वो अपने काम से बेहद प्यार करती हैं. इतने मुश्किल वक्त में काम ही हिम्मत देता है.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से करेंगे पालन-रुबीना
शूटिंग के लिए लंबे वक्त बाद घर से निकलने को लेकर रुबीना दिलैक ने कहा कि मैं हमेशा से ही वर्कोहिलिक रही हूं. मैं सच में अपने काम से बेहद प्यार करती हूं. क्वारंटीन के दौरान मैंने इसे और भी ज्यादा मिस किया. हालांकि अब एक लंबे गैप के बाद मैं फिर से काम पर लौट रही हूं. ये बिल्कुल अलग होगा, नए एसओपी औऱ प्रोटोकॉल्स तय किए गए हैं. कोविड से जूझने के बाद अब में सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान दूंगी. मुझे सेट पर लौटकर वाकई काफी अच्छा लग रहा है. और मैं इसके लिए फिर से पूरी तरह तैयार हूं.
काम आपको पॉजिटिव रहने में मदद करता है-रुबीना
मुश्किल वक्त में अपने काम पर लौटने को लेकर रुबीना दिलैक ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मैं वो कर पा रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. यहीं वजह है कि मैं इतनी पॉजिटिव रह पाती हूं क्योंकि मेरे पास करने के लिए काफी काम है औऱ उस काम को मैं बेहद पसंद करती हूं.
ये भी पढ़ें-
The Family Man 2 में अभिनेता अभय वर्मा की मां ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
पूल में वाटर एरोबिक्स करते दिखे अभिनेता Dharmendra, देंखे वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)