Rubina Dilaik on Car Accident: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का 10 जून को कार एक्सीडेंट हुआ था. मुंबई में ट्रैफिक सिग्नल पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी. रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लीगल एक्शन लिया. अब एक्ट्रेस ने उस दिन के हादसे के बारे में डिटेल में बात की है.


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, रुबीना दिलैक ने डिटेल्स शेयर करते हुए बताया, 'जब सिग्नल पीला हुआ तभी मेरी कार स्लो हो गई थी. ये मलाड़ के Inorbit मॉल के पास हुआ था. ट्रक ड्राइवर ने मेरी कार के पीछे से टक्कर मारी. मेरी कार की स्पीड 40 से 50 के बीच में थी. मेरा सिर सामने वाली सीट से टकराया और फिर मैं पीछे हुई जिसकी वजह से मेरी लोअर बैक पर असर हुआ. इसका इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था. मैं  कुछ समय के लिए सदमे में थी. तब अभिनव आए और उन्होंने सिचुएशन को पूरी तरह मैनेज किया.'


बता दें कि अभिनव शुक्ला ने इस हादसे के  बाद ट्वीट करके लिखा था- ऐसे बेवकूफों से सावधान रहें जो गाड़ी चलाते हुए फोन पर हों और ट्रैफिक लाइट जंप करें. इसी के साथ रुबीना दिलैक ने भी ट्वीट कर इस हादसे के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने गाड़ी की फोटो भी शेयर की थी.



आगे रुबीना ने कहा, 'अभिनव मुझे सबसे पहले मुझे हॉस्पिटल लेकर गए और मेडिकल टेस्ट कराया. टेस्ट में सबकुछ ठीक आया. जब आप अंधेरी से बांगुर नगर और हाइपरसिटी की तरफ ट्रैवल करते हो तो ऐसा मैंने कई बार होते देखा है. लोग रुकते नहीं हैं. ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करते है. मुझे याद है कि मैं और अभिनव इस बारे में कुछ दिन पहले ही बात कर रहे थे कि कैसे लोग लापरवाही करते हैं. सिग्नल जंप करते हैं. ये ऐसा नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में ये मेरी फैमिली में पहला एक्सीडेंट है.'


रुबीना ने बताया कि उनकी आंटी और कजिन के साथ भी चंडीगढ़ में ऐसा ही हादसा हुआ था. 


ये भी पढ़ें-
ICU में आखिरी सांसें गिन रहीं मां तो ये तकलीफ देते रहे थे Shah Rukh Khan! सच जानकर रह जाएंगे हैरान