Rubina Dilaik की बेटी इधा के साथ घर पर हुआ था ये हादसा, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरी तो जान ही निकल गई थी'
Rubina Dilaik Podcast: रूबीना दिलैक इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. रूबीना अक्सर ही अपनी बेटियों के बारे में बात करती हैं. इस बार रूबीना ने अपनी बेटी के साथ हुए एक हादसे का खुलासा किया है.
Rubina Dilaik Podcast : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 विनर रूबीना दिलैक इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस पिछले साल ही जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं. शादी के 5 साल बाद मां बनने की खुशी रूबीना के चेहरे पर हमेशा देखने को भी मिलती है. एक्ट्रेस अपनी बेटियों का काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं. हाल ही में उन्होंने पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' के दूसरे सीजन में मां बनने के बाद के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
इस पॉडकास्ट में रूबीना दिलैक ने खुलासा किया है कि एक दिन उनकी बेटी ईधा के साथ घर पर ही एक हादसा हो गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि सोते वक्त उनकी बेटी ईधा बेड से नीचे जा गिरी थी.
बेड से नीचे गिर गई थीं रूबीना की बेटी इधा
रूबीना दिलैक ने खुलास करते हुए कहा कि- एक दिन इधा बेड से साइड बदल रही थी और इतने में ही वो बेड से नीचे गिर गई. उस वक्त मैं शूट पर थी. लेकिन ईधा के बारे में सुन कर को मेरी जान ही निकल गई थी. भगवान की कृप्या से उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो बिल्कुल ठीक थी. ये बात अभी ही कुछ ही दिन पहले की है.
View this post on Instagram
इस दौरान रूबीना ने भी बताया कि जुड़वा बेटियों के होने के बाद उनकी याददाश्त भी काफी कमजोर हो गई है. वो एक बेटी को फीड कराती हैं और भूल जाती हैं कि उन्होंने किसको और कब फीड करवाया है.
मां बनने के बाद रूबीना की याददाश्त हुई कमजोर
एक्ट्रेस ने कहा कि- ' मां का दिमाग बिल्कुल खाली हो जाता है. आपको कुछ याद ही नहीं रहता. ये सच है. मेरा साथ कई बार ऐसा हुआ भी है. शुरूआत में मैं भूल जाया करती थी कि मैंने किसको फीड करवाया है. मेरे पास एक डायरी है जिसमें मैंने टाइम नोट किया हुआ है. जैसे ईधा को 2: 45 पे फीड करवाया और जीवा को 3: 30 पर. मैंने ये लिखा हुआ है क्योंकि भाई मैं भूल जाती थी'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रूबीना दिलैक हाल ही में पंजाबी फिल्म 'चल भच चलिए' में नजर आई हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: तीसरे मंगलवार कम हुई 'क्रू' की कमाई तो करोड़ों में कमा रही 'द गोट लाइफ', 'फैमिली स्टार' का रहा ऐसा हाल!