क्या मां बनने के बाद Rubina Dilaik लेंगी टीवी से ब्रेक? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
Rubina Dilaik News: न्यू मॉमी रुबीना दिलैक हाल ही में मिस्टर फेजू के शो लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैजू में नजर आई हैं. इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें बताई हैं.
![क्या मां बनने के बाद Rubina Dilaik लेंगी टीवी से ब्रेक? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई Rubina Dilaik Shares Her Thoughts On Quitting Television on mr faisu show क्या मां बनने के बाद Rubina Dilaik लेंगी टीवी से ब्रेक? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/7e89158502a42327c106c598ff751f141708786430371895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik News: रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. रुबीना बिग बॉस 14 जीतने के बाद और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. एक्ट्रेस पिछले साल ही जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं. तभी से वो अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. बेटियों के जन्म के बाद ही एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था और सारा टाइम अपने बेटियों को दे रही हैं. वहीं, इस बीच एक्ट्रेस मिस्टर फेजू के शो लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैजू में नजर आई हैं. इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें बताई हैं.
क्या टीवी से ब्रेक लेंगी रुबीना दिलैक?
रुबीना ने इस दौरान खुलासा किया है कि वो मां बनने के बाद क्या टीवी से ब्रेक लेने वाली हैं? मिस्टर फैजू ने अपनी वीडियो में रुबीना से सवाल पूछा कि क्या मां बनने के बाद अब वो टीवी शोज नहीं करेंगीं? इस पर एक्ट्रेस न जवाब देते हुए कहा कि- 'मेरे लिए टेलीविजन मेरा ब्रेड बटर और मेरा करियर का सुबह का नाश्ता है मेरे करियर की शुरुआत है. मैं तो टेलीविजन कभी छोड़ ही नहीं सकती हू'.
View this post on Instagram
अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जातीं रुबीना?
इस दौरान मिस्टर फैजू ने रुबीना से सवाल करते हुए पूछा कि वो अवॉर्ड शोज में क्यों नहीं जाती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए उसे बायस्ड बता दिया. रुबीना ने कहा कि अवॉर्ड शो बहुत बायस्ड होते हैं इसलिए वो वहां जाना पसंद नहीं करती हैं.
बता दें कि, रुबीना ने अपनी जुड़वा बेटियों इधा और जीवा को नवंबर में जन्म दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी डिलवरी को छिपा कर रखा था और एक महीने बाद अपनी बेटियों के जन्म की जानकारी फैंस को दी थी. वहीं, एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी नन्हीं परियों के चेहरे फैंस को नहीं दिखाए हैं. हालांकि, उन्हें देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी रुबीना दिलैक?
वहीं , वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबीना की बेटियों के जन्म के 3 महीने हो गए हैं और वो अपने काम पर वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने एक व्लॉग में किया है. उन्होंने बताया है कि वो डिलवरी के बाद अपना पहला फोटोशूट करवा रही हैं. इन तीन महीनों में उन्होंने अपना वेट भी काफी कम कर लिया है. फिलहाल एक्ट्रेस ने अपने किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Rahul और Disha ने बेटी को कराए महालक्ष्मी जगदम्बा मंदिर के दर्शन, गौ माता संग खेलती नजर आईं नन्हीं नव्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)