Video : गांव में चूल्हे पर खाना पका रहीं रूबीना दिलैक, ऐसे फैमिली टाइम स्पेंड कर रहीं एक्ट्रेस
Rubina Dilaik in Village With Family: रूबीना दिलैक बहन की शादी के बाद अब अपने परिवार के साथ अपने गांव में समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस परिवार के साथ ताश खेलतीं और चूल्हे पर खाना बनाती नजर आईं.
![Video : गांव में चूल्हे पर खाना पका रहीं रूबीना दिलैक, ऐसे फैमिली टाइम स्पेंड कर रहीं एक्ट्रेस Rubina Dilaik Spending Her precious tine with family in her Village Making Food on Chulha Watch Video Here Video : गांव में चूल्हे पर खाना पका रहीं रूबीना दिलैक, ऐसे फैमिली टाइम स्पेंड कर रहीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/76b1e191990b97e96b9915ce540be52c1679295216727398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की धूमधाम से शादी हुई है. इसके बाद अब रुबीना अपने परिवार के साथ पहाड़ों में टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में रुबीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दे रही हैं. रुबीना हिमाचली लिबास पहने और माथे पर सिंदूर और बिंदी लगाए चूल्हे पर काम करती दिख रही हैं. रुबीना चूल्हे पर खाना पकाती नजर आती हैं. दरअसल, एक्ट्रेस रुबीना के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वह अपने होमटाउन में वक्त बिताती दिख रही हैं.
रुबीना ने चूल्हे पर पकाया खाना
रुबीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस चूल्हे में आग को हवा देती दिख रही हैं. वहीं चूल्हे के पास बैठ कर खाना खाती भी नजर आ रही हैं. रुबीना के गांव वाले घर की किचन बेहद सुंदर दिखाई पड़ रही है. उनके चूल्हे में बार्बल का काम हो रखा है, जो काफी स्टाइलिश लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- संडे विलेज लाइफ. देखें वीडियो-
View this post on Instagram
रुबीना ने शेयर किया एक और वीडियो, परिवार के साथ पत्ते खेलती दिखीं एक्ट्रेस
रुबीना ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक कमरे में बैठ कर अपने परिवार के साथ पत्ते खेलती दिख रही हैं. रुबीना अपने गांव में अपनी फैमिली के साथ काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इन वीडियोज को देख कर एक्ट्रेस के फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं. ऐसे में फैंस रुबीना की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके चाहने वाले कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने अपने ट्रेडिशन को बहुत प्यार से संजो कर रखा है, तो कोई कह रहा है कि उनकी ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम बेहद खूबसूरत है. तो किसी ने इस दौरान रुबीना की खूबसूरती और सिंप्लीसिटी की तारीफ की.
ये भी पढे़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Preview: सत्या की मां सई को बनाना चाहती है अपनी बहू! विराट को फैंस से मिल रहे ऐसे रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)