Rubina Dilaik मैटरनिटी पीरियड में पहन रही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस, फैंस बोले- 'इतना भी क्या एक्सपोज होना'
Rubina Dilaik Baby Bump: अभिनव और रुबीना ने कुछ दिन पहले शेयर किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. तभी से प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस में फोटोज शेयर कर रही हैं.
![Rubina Dilaik मैटरनिटी पीरियड में पहन रही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस, फैंस बोले- 'इतना भी क्या एक्सपोज होना' Rubina Dilaik stylish dresses during her maternity period fans said Why be exposed so much Rubina Dilaik मैटरनिटी पीरियड में पहन रही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस, फैंस बोले- 'इतना भी क्या एक्सपोज होना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/9db961274c86914aaf1b9c77d36ed48c1695988109055618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Pregnant: टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहू रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं. रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला इस समय को खूब इंजॉय कर रहे हैं. रुबिना दिलैक का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहा है और प्रेग्नेंसी में भी एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक ड्रेस पहन रही हैं. कुछ ही घंटों पहले रुबिना ने बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देते हुए फोटोज पोस्ट कीं.
रुबीना दिलैक मैटरनिटी पीरियड में पहन रही एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेस
रुबीना ने अपने आउटफिट को वाइट और ब्लू श्रग के साथ स्टाइल किया था. एक्ट्रेस ने फोटोज अपलोड करते हुए लिखा, 'वीकेंड का क्या प्लान?'. रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपना बेबीमून मनाने के लिए लॉस एंजेलिस गए थे.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के इन फोटोज पर कुछ फैंस ने प्यार बरसाया तो कुछ लोगों ने रुबिना को ट्रोल कर दिया. कुछ लोगों ने ये अनुमान भी लगाया कि वह लड़की को जन्म देगी या लड़के को. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी बेबी भी उतनी ही प्यारी हो जितनी आप बॉस लेडी हैं और मैं कामना करता हूं कि आप दोनों मां और बेबी की अच्छी सेहतमंद रहें'. दूसरे ने कमेंट किया, 'बेबी गर्ल जल्द आ रही है', वहीं तीसरे यूजर ने कहा- 'इतना भी क्या एक्सपोज होना'.
अभिनव शुक्ला ने 16 सितंबर 2023 को किया था अनाउंस
काफी टाइम तक अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के बाद रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने 16 सितंबर 2023 को अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से रुबीना लगातार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से जेठालाल ने लिया ब्रेक! वीडियो पोस्ट कर दिलीप जोशी ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)