'अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात
Rubina Dilaik Pregnancy News: बॉलीवुड एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर ट्वीट करते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है.
!['अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात Rubina Dilaik tweet On Her Pregnancy News she in not pregnant 'अगली बार हमें चेक करना होगा...', प्रेग्नेंसी की खबरों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/c7d6124618beb304b2e5963e4c1f2bc21669775330974302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik On Her Pregnancy News: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. रुबीना पिछले दिनों टीवी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhla Jaa 10) का हिस्सा रही हैं, जिसे लेकर उन्होनें खूब लाइमलाइट भी बटोरीं. फिलहाल रुबीना दिलैक अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन अब रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.
रुबीना और अभिनव की शादी के चार साल हो चुके हैं. वहीं जिस तरह इस साल कई स्टार्स को पेरेंट्स बनने का सुख मिला है. इसी को ध्यान में रखते हुए रुबीना और अभिनव के फैन्स भी कपल के गुडन्यूज का इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि जब रुबीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह आग की तरह इंटरनेट पर छा गई.
यहां से शुरू हुई थी प्रेग्नेंसी की अफवाह
दरअसल, हाल ही में रुबीना अपने पति अभिनव के साथ एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस बिल्डिंग में डॉक्टर की एक क्लिनिक भी था. फिर क्या इतना देखकर फैन्स को लगा कि रुबीना प्रेग्नेंट हैं और जरूर इस बिल्डिंग में डॉक्टर के पास ही चेकअप के लिए गई होंगी. रुबीना की प्रेग्नेंसी की अफवाह इतनी फैल गई कि खुद एक्ट्रेस को इस मामले में आगे आकर सफाई देनी पड़ी.
ट्वीट कर कही ये बात
रुबीना ने ट्वीट कर लिखा- प्रेग्नेंसी को लेकर एक गलत धारणा, अभिनव अगली बार किसी बिल्डिंग में जाने से पहले हमें चेक करना होगा कि वहां कोई क्लीनिक तो नहीं. भले ही हम वहां किसी काम से काम की मीटिंग से क्यों ना जा रहे हों. वहीं रुबीना के इस ट्वीट पर अभिनव ने बंदर की इमोजी बनाते हुए रिप्लाई किया है.
Misconception about the conception … @ashukla09 , next time we will have to check the building ( if it has any clinics) before agreeing to go even for a work meeting 😂😂😂 pic.twitter.com/9yhvsAC3YZ
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 29, 2022
बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा था कि वो अभी अपनी लाइफ में सिर्फ अच्छा काम करना चाहती हैं. रुबीना दिलैक बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने के बाद 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा 10' का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)