Rubina Dilaik Twin Daughters: टीवी एक्टर्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटियां एक साल की हो गई हैं. रुबीना और अभिनव अक्सर बेटियों के साथ की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अभिनव ने दोनों बेटियां ईधा और जीवा के साथ बर्फबारी एंजॉय करते हुए फोटोज शेयर की हैं.
ईधा-जीवा की पहली बर्फबारी
अभिनव ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि ये ईधा और जीवा की पहली बर्फबारी है. रुबीना दिलैक ने भी इस पर कमेंट किया है और खूब सारा प्यार बरसाया है. फोटो में अभिनव दोनों बेटियों को एक साथ गोद में लिए हुए खड़े दिख रहे हैं. अभिनव को येलो जैकेट और कैप में देखा जा सकता है. वहीं उनकी एक बेटी ने पर्पल जैकेट पहनी है और वहीं दूसरी बेटी ने रेड कलर की जैकेट पहनी हुई है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में रुबीना और अभिनव ने अपनी बेटियों का बर्थडे धूमधाम से मनाया था. उनके बर्थडे की फोटोज काफी वायरल हुई थीं.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के पावर कपल हैं. दोनों की शादी 2018 में शिमला में हुई थी. कपल को बिग बॉस के घर में भी एक साथ देखा गया था. इस दौरान रुबीना दिलैक ने बताया था कि उनके और अभिनव के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थी दोनों ने तलाक लेने तक का मन बना लिया था. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को समय दिया और बिग बॉस के घर में साथ एंट्री ली. बिग बॉस के घर में उनके रिश्ते को दूसरा मौका मिला और दोनों फिर से हमेशा के लिए एक हो गए
ये भी पढ़ें- बेटी दुआ के साथ बेंगलुरु से मुंबई आईं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर गोद में लिए आईं नजर