ऐसा होगा रुबीना दिलैक के ट्विन्स बेबी का रुम! एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
Rubina Dilaik Twins Baby: रुबीना दिलैक इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वह अपने बेबी का रूम दिखा रही हैं.
![ऐसा होगा रुबीना दिलैक के ट्विन्स बेबी का रुम! एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक Rubina Dilaik twins baby room will be like this actress gave a glimpse to the fans by sharing the video ऐसा होगा रुबीना दिलैक के ट्विन्स बेबी का रुम! एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/2e2abf63182f348e42499a96a3de21e31701280842223618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. फैंस के साथ एक्ट्रेस अपनी हर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रुबिना ने वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह अपने आने वाले बेबी के वेलकम के लिए रूम दिखा रही हैं.
ऐसा होगा रुबीना दिलैक के ट्विन्स बेबी का रुम!
एक्ट्रेस ने वीडियो में दिखाया है कि रूम में बेबी के खिलौने से लेकर हर एक चीज काफी यूनिक रखी हुई हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया. साथ ही रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की और उस खास मोमेंट के बारे में बताया जब उन्हें पहली बार ट्विन प्रेग्नेंसी का पता चला था.
रुबीना दिलैक को होंगे ट्विन बच्चे
रुबीना ने कहा- 'जब हमें पहली बार पता चला कि हमें जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, तो मुझे आज भी अभिनव का रिएक्शन याद है. वो अभिनव शॉक्ड हो गए थे. उन्होंने कहा था- ऐसा नहीं हो सकता. तो मैंने कहा ये सच है और डॉक्टर भी ये ही कह रहे हैं.
बता दें कि रुबीना की शादी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ हुई है. दोनों को साथ में बिग बॉस 14 के घर में भी देखा गया था. अभिनव और रुबीना का रिश्ता रफ पैच को फेस करके आगे बढ़ा और स्ट्रॉन्ग हुआ. दरअसल, दोनों की शादी 2018 में हुई थी. बिग बॉस के घर में उनका बॉन्ड गहरा हुआ. अब दोनों साथ में बहुत खुश हैं और जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: सना खान ने जिस मौलाना के नाम पर रखा बेटे के नाम, एक्ट्रेस ने मुलाकात का वीडियो किया शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)